मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा में तितलियां करेंगी नववर्ष का स्वागत, हमेशा के लिए यादगार बन जायेगा इको टूरिज्म स्पॉट - CHARKHEDA ECO TOURISM SPOT READY

खंडवा के चारखेड़ा में इको टूरिज्म स्पॉट बनकर तैयार हो गया है. न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए ये एक बेहतरीन स्थान होगा.

ECO TOURISM SPOT OPEN NEW YEAR
बटरफ्लाई पार्क बनेगा पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 30, 2024, 5:14 PM IST

खंडवा:दोस्तों या परिवार के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. खंडवा के चारखेड़ा में इको टूरिज्म स्पॉट बनकर तैयार हो गया है और नववर्ष पर इसको पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. यहां आने वाले पर्यटक विभिन्न क्रियाकलापों का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां का शानदार और शांत वातावरण आपको सुकून भी प्रदान करेगा. यहां पर पर्यटक बटरफ्लाई पार्क के पास इको टूरिज्म हट, नेचर ट्रेल, नर्सरी, मियाबाकी प्लांटेशन और रेस्ट हाउस का लुफ्त उठा सकेंगे.

बटरफ्लाई पार्क बनेगा पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र

जिला मुख्यालय से करीब 45 किमी दूर चारखेड़ा में 12 हेक्टेयर में फैला इको टूरिज्म स्पॉट बनकर तैयार हो गया है. जंगल के बीच प्रकृति का आनंद लेने के लिए बनाया गया यह स्पॉट लोगों को अभी से अपनी ओर आकर्षित करने लगा है. टूरिज्म स्पॉट पर बने हट, नेचर लवर को लुभा रहे हैं.

चारखेड़ा में इको टूरिज्म स्पॉट बनकर तैयार हो गया है (Khandwa Forest Department/ETV Bharat)

वन विभाग अब इसे पर्यटकों के लिए शुरू करने जा रहा हैं. जिससे की लोग नए साल का जश्न प्रकृति के बीच रहकर मना सकें. इको टूरिज्म के पास बटरफ्लाई पार्क आकर्षण का केंद्र है. तितलियों के संसार को देखने के लिए वैसे तो यहां साल भर लोग पहुंचते हैं, लेकिन नए साल पर पर्यटकों की भीड़ भी बढ़ जाती है.

पानी में तैरते हुए बत्तख (ETV Bharat)

वन विभाग करेगा संचालन

इको टूरिज्म स्पॉट के संचालन के लिए वन विभाग कई दिनों से किसी कंपनी की तलाश में था. इंडियन कैफे हाउस और उसकी तरह की कंपनियों को इसे देने की तैयारी भी थी, लेकिन अभी तक कंपनियों का किसी तरह का रुझान देखने को नहीं मिला है. अब वन विभाग ने खुद इसका संचालन करने का फैसला लिया है. वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इसकी देखभाल करेंगे.

टूरिस्टों के लिए तैयार हट (ETV Bharat)

डीएफओ राकेश डामोर ने बताया कि "इको टूरिज्म योजना में यह प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. 5 हट और 4 टेंट बने हैं. विभाग अपने स्तर पर इसे नए साल में शुरू करने जा रहा हैं. इसकी तैयारी कर ली गई है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details