खंडवा :प्रकृति प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है. शहर से करीब 45 किमी दूर प्रकृति की गोद में बसे चारखेड़ा को ईको टूरिज्म के लिए विकसित किया जा रहा है. खंडवा डीएफओ राकेश कुमार डामोर ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में नेचर ट्रेल से लेकर बटरलाई पार्क तैयार करने के साथ ही अब यहां पर्यटकों के लिए विशेष सौगात दी है. बटरलाई पार्क के पास करीब 12 हेक्टेयर में कैफेटेरिया, ईको टूरिज्म हट, नेचर ट्रेल, नर्सरी, मियाबाकी प्लांटेशन, रेस्ट हाउस और कैंपिंग जोन तैयार किया गया है.
कब शुरू होगा ईको टूरिज्म स्पॉट?
डीएफओ राकेश डामोर ने बताया, '' ईको टूरिज्म योजना के तहत ये प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. स्टैंडर्ड मेंटेन करते हुए इसके संचालन के लिए इसे ग्राम समितियों को देने की तैयारी है. इंडियन कॉफी हाउस से भी बात की जा रही है. ये ग्लोबल सस्टेनेबल टूरिज्म काउंसिल के मापदंड के अनुसार तैयार किया गया है. पांच हट और चार टेंट रहेंगे. टेंट लगाने का काम भी लगभग पूरा हो चुका है. अब यहां पानी के लिए कनेक्शन लिया जा रहा है. इसे 15 अगस्त को पर्यटकों के लिए शुरू करने की तैयारी है. इसे लेकर कुछ दिन में भोपाल में बोर्ड की बैठक भी होगी.''
मध्य प्रदेश के पर्यटन विभाग ने इस एडवेंचर स्पॉट को खास तौर पर बाहर से आने वाले उन सैलानियों के लिए तैयार किया है जिन्हे नेचर में दिलचस्पी है. जो जंगल और जंगली जानवरों के इको सिस्टम में करीब से देखने के ख्वाहिशमंद हैं.