भोपाल।खजुराहो लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का शुक्रवार को त्रुटि पाए जाने पर नामांकन फॉर्म को निरस्त कर दिया गया. इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व अधिवक्ता विवेक तन्खा के बुलाने पर दीपनारायण यादव दिल्ली पहुंचे. अब नामांकन निरस्त मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की तैयारी की जा रही है. कांग्रेस व सपा ने निर्वाचन अधिकारी पर इस मामले में आरोप लगाया है.
नामांकन रद्द होते ही एमपी की सियासत गर्म
बता दें कि खजुराहो लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन फॉर्म निरस्त होने की जानकारी लगते ही मध्य प्रदेश की सियासत गर्मा गई. आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलने लगा. कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी आधिकारिक बयान जारी किए और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया कड़ी आपत्ति व्यक्त की. अखिलेश यादव ने कहा था कि यह लोकतंत्र की हत्या है. इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए. वहीं, पन्ना जिले के निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि कहने के बाद भी नामांकन में हस्ताक्षर नहीं किए गए.
ये खबरें भी पढ़ें... |