पन्ना।खजुराहो लोकसभा सीट लगातार चर्चा में बनी हुई है. यहां से इंडिया गंठबंधन की सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन खारिज हो चुका है. अब मीरा यादव इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की तैयारी में हैं. वहीं, खजुराहो सीट से प्रत्याशी रिटायर्ड IPS राजा भैया को नाम वापसी के लिए ऑफर दिए जाने की खबरें जोर पकड़ रही हैं. बताया जा रहा है कि ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार आर.बी.प्रजापति उर्फ (राजा भैया) को नामांकन फार्म वापस लेने के लिए भाजपा नेताओं ने ऑफर दिया है.
किसी भी बोर्ड या निगम में अध्यक्ष पद की पेशकश
चर्चा है कि राजा भैया को किसी भी बोर्ड या निगम में अध्यक्ष पद की पेशकश की गई हैं. प्रत्याशी राजा भैया द्वारा इसकी शिकायत भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली में की गई है. गौरतलब है कि खजुराहो लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त होने के बाद ये वीआईपी सीट एक प्रकार से विपक्षविहीन हो गई है. अब खजुराहो संसदीय क्षेत्र से कुल 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. सूत्र बताते हैं कि अब यहां साम, दाम, दंड, भेद के सहारे जो प्रत्याशी बचे हैं, उनके नामांकन वापस कराने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. लालच भी दिया जा रहा है.
ALSO READ : |