छतरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को छतरपुर आने वाले हैं. जहां वे खजुराहो में नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास करेंगे. जिसके बाद केन-बेतवा लिंक परियोजना की शुरुआत हो जाएगी. बुंदेली गायिका प्रियंका पांडे ने इस परियोजना से होने वाले फायदों को अपने गीत के माध्यम से व्यक्त किया है. प्रियंका इससे पहले भी सरोकार से जुड़े कई मामलों पर अपने गीतों के माध्यम से जागरूकता फैलाने का काम कर चुकी हैं.
25 दिसंबर को होना है शिलान्यास
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती यानी 25 दिसंबर को देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना की शुरुआत होने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अवसर पर छतरपुर के खजुराहो में इस परियोजना का शिलान्यास करेंगे. जिसके बाद केन और बेतवा नदियों को जोड़ने का काम शुरू हो जाएगा. यह मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड अंचल के लिए बड़ी सौगात है. इस नदी जोड़ो परियोजना से बुंदेलखंड अंचल के छतरपुर, पन्ना, सागर, टीकमगढ़, दमोह, दतिया, विदिशा और रायसेन जिलों को लाभ मिलेगा.
बुंदेली गायिका प्रियंका पांडे ने अपने गीत के माध्यम से सरकार को धन्यवाद दिया (ETV Bharat) पूरे बुंदेलखंड के किसानों को मिलेगा फायदा
केन बेतवा नदी जोड़ो परियोजना पूर्ण हो जाने पर लगभग 3 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी. छतरपुर जिले के 688 गांवों के किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा. इस परियोजना को लेकर पूरे बंदेलखंड वासियों में उत्साह है. छतरपुर के खेरी निवासी प्रसिद्ध बुंदेली गायिका प्रियंका पांडे ने अपने गीत के माध्यम से केन-बेतवा लिंक परियोजना की बुंदेलखंड वासियों के लिए महत्ता के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने अपने गीत के माध्यम से सरकार का आभार भी जताया.
कई अवसरों पर जागरूकता गीत गा चुकी हैं
प्रियंका पांडे ने बताया कि "इससे पहले भी मैं कोरोना काल, जनसंख्या नियंत्रण, पर्यावरण जागरूकता, पानी बचाओ अभियान, बेटी बचाओ अभियान, वृक्षारोपण गीत, लाड़ली बहना पर जागरूकता गीत, रोजगार गारंटी योजना पर गीत, राम मंदिर निर्माण पर गीत, स्वच्छता अभियान पर गीत के अलावा कई सरकारी योजनाओं जैसे आईडी आधार और आयुष्मान कार्ड जागरुकता जैसे करीब 50 योजनाओं पर जागरूकता गीत गा चुकी हूं."