छतरपुर: 51वें खजुराहो नृत्य महोत्सव में 139 कलाकारों ने 24 घंटे से अधिक समय तक नृत्य कर सबसे लंबे समय तक शास्त्रीय नृत्य करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. नृत्य कलाकार को CM मोहन यादव ने बधाई दी है.
मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा "ईश्वर की साधना को समर्पित वृहद शास्त्रीय नृत्य मैराथन गिनीज विश्व रिकॉर्ड से नृत्य साधकों का मान बढ़ेगा. यह देश की संस्कृति और नृत्यसाधको के लिए गौरव का क्षण है. सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और विश्व पटल पर अंकित करने का यह सर्वोत्तम साधन है. उन्होंने कहा कि गिनीज विश्व रिकॉर्ड से पूरा विश्व भारत की विविध और समृद्ध संस्कृति से प्रकाशमान होगा."
- खजुराहो में एमपी के कलाकारों ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक साथ 1484 कलाकारों ने किया कथक
- 50वां खजुराहो नृत्य महोत्सव 20 फरवरी से, चंदेलों की धरती पर बिखरेंगे कला और संस्कृति के रंग, कथक कुंभ में बनेगा विश्व रिकॉर्ड
24 घंटे 9 मिनट 26 सेकंड तक 139 नृत्य कलाकारों की अविरल और साधना से बना विश्व रिकॉर्ड न सिर्फ कला साधकों का हौसला बढ़ाएगा बल्कि शासन के संस्कृति और विरासत को सहेजने के प्रयासों को भी गति देगा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बुंदेलखंड की धरती पावन और पवित्र है. बुंदेलखंड की धरती पर पत्थर भी चमकता है तो हीरा कहलाता है. मनुष्य चमकता है तो बुंदेला कहलाता है.