मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खजुराहो नृत्य महोत्सव: 139 कलाकारों ने 24 घंटे नृत्य कर बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड - KHAJURAHO DANCE FESTIVAL

घुंघरुओं की झंकार से गुंजित हुई बुंदेलखंड की ऐतिहासिक धरती. खजुराहो नृत्य महोत्सव में 139 कलाकारों ने 24 घंटे नृत्य कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.

Khajuraho Dance Festival
51वें खजुराहो नृत्य महोत्सव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 21, 2025, 3:56 PM IST

Updated : Feb 21, 2025, 4:13 PM IST

छतरपुर: 51वें खजुराहो नृत्य महोत्सव में 139 कलाकारों ने 24 घंटे से अधिक समय तक नृत्य कर सबसे लंबे समय तक शास्त्रीय नृत्य करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. नृत्य कलाकार को CM मोहन यादव ने बधाई दी है.

मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा "ईश्वर की साधना को समर्पित वृहद शास्त्रीय नृत्य मैराथन गिनीज विश्व रिकॉर्ड से नृत्य साधकों का मान बढ़ेगा. यह देश की संस्कृति और नृत्यसाधको के लिए गौरव का क्षण है. सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और विश्व पटल पर अंकित करने का यह सर्वोत्तम साधन है. उन्होंने कहा कि गिनीज विश्व रिकॉर्ड से पूरा विश्व भारत की विविध और समृद्ध संस्कृति से प्रकाशमान होगा."

24 घंटे 9 मिनट 26 सेकंड तक 139 नृत्य कलाकारों की अविरल और साधना से बना विश्व रिकॉर्ड न सिर्फ कला साधकों का हौसला बढ़ाएगा बल्कि शासन के संस्कृति और विरासत को सहेजने के प्रयासों को भी गति देगा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बुंदेलखंड की धरती पावन और पवित्र है. बुंदेलखंड की धरती पर पत्थर भी चमकता है तो हीरा कहलाता है. मनुष्य चमकता है तो बुंदेला कहलाता है.

51वें खजुराहो नृत्य महोत्सव (Etv bharat)
51वें खजुराहो नृत्य महोत्सव (Etv bharat)
51वें खजुराहो नृत्य महोत्सव (Etv bharat)

मुख्यमंत्री को सौंपा वर्ल्ड रिकॉर्ड

19 फरवरी, 2025 को दोपहर 2:34 बजे आरम्भ हुआ वृहद शास्त्रीय नृत्य मैराथन (रिले) को 20 फरवरी, 2025 दोपहर 2:43 पर अंजाम तक लाया गया. जिसके परिणाम स्वरूप मध्यप्रदेश के नाम एक ओर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हो गया. 24 घंटे 9 मिनट 26 सेकंड का ये कीर्तिमान विश्व में पहली बार रचा गया है. मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित इस गतिविधि में 139 नृत्य कलाकारों ने प्रतिभागिता की और निरंतर 24 घंटे 9 मिनट तक कथक, भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, मोहिनीअट्टम, ओडिसी नृत्यों की प्रस्तुति दी. गिनीज टीम द्वारा इसे वर्ल्ड रिकॉर्ड घोषित करते हुए माननीय मुख्यमंत्री को सौंपा गया.

विशेष प्रस्तुति तराना "अनंत"

शुभारम्भ के अवसर पर वृहद शास्त्रीय नृत्य मैराथन (रिले) में प्रतिभागिता करने वाले 139 नृत्य कलाकारों द्वारा तराना "अनंत" की प्रस्तुति दी गई. अनंत भगवान शिव का ही एक नाम है, जो तीनों लोकों के स्वामी हैं. इस प्रस्तुति को प्रख्यात तालवादक श्री कौशिक बसु द्वारा संकल्पित, संगीतबद्ध और निर्मित किया गया है. यह राग किरवानी पर आधारित और 4/4 कहरवा ताल में रचित है. प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेत्री और कथक नृत्यांगना सुश्री प्राची शाह पांड्या एवं उनके सहयोगी अविनव मुखर्जी द्वारा कोरियोग्राफ़ किया गया. यह अद्भुत नृत्य, श्री प्रत्युष पुरु दाधीच के समन्वय में भारतीय शास्त्रीय नृत्य की विभिन्न प्रमुख शैलियों में प्रस्तुत किया गया.

Last Updated : Feb 21, 2025, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details