अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ में खैर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा ने गुरुवार को प्रत्याशी का ऐलान कर दिया. पूर्व सांसद राजवीर सिंह दिलेर के बेटे सुरेंद्र दिलेर पर पार्टी ने विश्वास जताया है. सुरेंद्र दिलेर खैर विधानसभा में चुनाव की तैयारी में लगे थे. विधानसभा क्षेत्र में सुरेंद्र दिलेर के पिता स्वर्गीय राजवीर दिलेर का अच्छा दबदबा रहा था.
2019 के लोकसभा चुनाव में हाथरस सीट से राजवीर दिलेर ने बड़ी जीत हासिल की थी, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में राजवीर दिलेर का टिकट कट गया था. जिसकी वजह से उन्हें आघात लगा और लोकसभा चुनाव के बीच ही उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया था. वहीं, राजनीतिक जानकारों की मानें तो भाजपा ने सहानुभूति के लिए उनके बेटे सुरेंद्र दिलेर को चुनावी मैदान में उतारा है.
हालांकि, भाजपा में टिकट को लेकर काफी लंबी चौड़ी लिस्ट थी. 50 से ज्यादा दावेदार टिकट मांग रहे थे. जिले के बड़े नेता अपने चाहेतों के लिए टिकट दिलाने के लिए लामबंदी में लगे थे, लेकिन भाजपा ने ऐसे चेहरे को उतारा है जिसे सब पसंद करें. सुरेन्द्र के दादा किशन लाल दिलेर जनसंघ के समय में विधायक बने थे. जिसके बाद हाथरस से चार बार सांसद भी बने. वहीं पिता राजवीर दिलेर इगलास से विधायक और हाथरस से सांसद रहे.