बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CPIM नेता का दावा- हमारे खाते में गई खगड़िया सीट, खुद को बताया लोकसभा उम्मीदवार - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Lok Sabha 2024: बिहार में महागठबंधन द्वारा खगड़िया की सीट सीपीआईएम को मिलने वाली है, यह दावा पार्टी के नेता संजय कुमार कर रहे है. उन्होंने खुद को खगड़िया से लोकसभा उम्मीदवार भी घोषित कर लिया है. इस दौरान संजय कुमार ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव काफी बदला हुआ रहेगा, क्योकि पिछले दस साल में मोदी की कोई गारंटी काम नहीं आई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 27, 2024, 1:00 PM IST

खगड़िया: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में अब पार्टियां खुद की सीट बांटने में लगी हुई है. इस बीच सीपीआईएम नेता संजय कुमार ने दावा किया है कि महागठबंधन द्वारा खगड़िया की सीट सीपीआईएम को दे दी गई है. वहीं, उन्होंने खुद को खगड़िया से उम्मीदवार भी घोषित कर दिया गया है. संजय कुमार ने भी अपनी जीत का दावा भी किया है.

सीपीआईएम को मिली सीट: दरअसल, सीपीआईएम नेता संजय कुमार ने बताया कि खगड़िया लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने ये सीट सीपीआईएम को दे दी है. वहीं, सीपीआईएम द्वारा उन्हें उम्मीदवार बनाया गया है, जिसको लेकर कार्यक्रताओ में काफी उत्साह देखा जा रहा है. महागठबंधन कार्यक्रताओं की ओर से उम्मीदवार बनाने को लेकर संजय कुमार को बधाई दिया जा रहा है.

प्रत्याशियों की क्षेत्रवार घोषणा नहीं हुई: कयास लगाया जा रहा था कि बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर महंगठबंधन के घटक दल राजद, कांग्रेस और वामदल द्वारा संयुक्त रूप से प्रत्याशियों की क्षेत्रवार घोषणा की जाएगी. लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है. सीपीआईएम को खगड़िया सीट महागठबंधन द्वारा दी गई है. इसका दावा सीपीआईएम के नेता ही कर रहे हैं.

"जल्द ही मुझे महागठबंधन की ओर से खगड़िया सीट मिलने वाली है, जिसको लेकर घोषणा भी जल्द किया जाएगा. इस बार खगड़िया लोकसभा सीट काफी बदला हुआ रहेगा, क्योंकि पिछले दस साल में मोदी की कोई गारंटी काम नहीं आई है. खगड़िया सीट जीतकर मैं तेजस्वी और महागठबंधन के हाथों को मजबूत करने का काम करूंगा." - संजय कुमार, सीपीआईएम नेता

सीपीआईएम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद नहींं:बहरहाल महागठबंधन की ओर से अगर सीपीआईएम को यह सीट दी जाती है तो यह निश्चित माना जा रहा है कि एनडीए प्रत्याशी के सामने सीपीआईएम का प्रदर्शन बेहतर नहीं हो सकता है. देखने वाली बात यह होगी कF आने वाले कुछ दिनों में जब एनडीए प्रत्याशी का नाम तय हो जाएगा तो चुनावी माहौल किसके पक्ष में बनता है.

इसे भी पढ़े- बेगूसराय में CPM नेता समेत 200 कार्यकर्ताओं पर FIR, बिहार में आचार संहिता उल्लंघन का पहला मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details