खगड़िया:लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है. सभी प्रत्याशी संसद भवन पहुंचने के लिए जनता-जनार्दन का दिल जीतने में लगे हैं. चाहे वह एनडीए हो या फिर इंडिया, दोनों के प्रत्याशी प्रचार-प्रसार के जरिए अपने विरोधी को चित करने में लगे हैं. लेकिन खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से एक ऐसी तस्वीर आई है, जिसने सचमुच ही जनता का दिल जीत लिया है. यहां चुनावी प्रचार के दौरान खगड़िया सीट के दोनों दावेदार NDA प्रत्याशी राजेश वर्मा और INDIA के उम्मीदवार संजय कुशवाहा एक दुसरे से गले मिलते देखे गए.
खगड़िया से आई लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर:खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार के दौरान जब राजेश वर्मा और संजय कुशवाहा एक-दूसरे से टकरा गए, तो अलग ही नजारा देखने को मिला. दोनों की खुशी का ठिकाना ना रहा. दोनों विरोधियों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा, एक दूसरे से जीत का आशिर्वाद मांगा और फिर एक दूसरे से गले मिलकर शुभकामना दी. यह वाक्या देख वहां मौजूद लोग भी उत्साह से भर गए. दोनों विरोधियों ने ऐसा कर पूरी महफिल ही लूट ली.
'बड़े भाई से जीत का लिया आशिर्वाद- NDA प्रत्याशी': सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा ने लिखा किभारतीय लोकतंत्र की यही खूबसूरती है. यहां लोकतांत्रिक चुनाव की लड़ाई व्यक्तिगत नहीं, केवल नीति व नेतृत्व पर अपने विश्वास की होती है. आज माड़र गांव में जन आशीर्वाद लेने के दौरान महागठबंधन के प्रत्याशी बड़े भाई आदरणीय संजय कुमार जी से सुखद मुलाकात हुई व आशीर्वाद प्राप्त किया.
सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा:इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर दोनों प्रत्याशियों की जमकर तारीफ होने लगी. पोस्ट पर धड़ाधड़ कमेंट की बौछार आ गई. बिहार की राजनीति को बारीकी से समझने वाले जाने मानें पत्रकार ज्ञानेश्वर वत्सयायन ने भी अपने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. यहीं भारत के लोकतंत्र की खूबसूरती है.
"इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. ये वीडियो तब की है, जब खगड़िया लोक सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान के राजेश वर्मा और इंडिया ब्लॉक के सीपीएम उम्मीदवार संजय कुशवाहा प्रचार के दौरान एक-दूसरे से मिल गए. फिर जो बात हुई, ये ही तो भारतीय लोकतंत्र की खूबसूरती है."- ज्ञानेश्वर वत्सयायन, पत्रकार