खगड़ियाः बिहार के शिक्षा विभाग के एसीएस के के पाठक छुट्टी पर क्या गये, शिक्षकों को मानो मनमानी की छूट ही मिल गयी हो. तभी तो खगड़िया के एक स्कूल से शर्मिंदा करनेवाला वाकया सामने आया है. यहां एक स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक के बीच पहले तू-तू, मैं-मैं हुई और फिर दोनों के बीच जमकर मारपीट भी हुई.
भूल गये पद की गरिमाःघटना खगड़िया जिले को गोगरी प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय मदारपुर की है. जहां प्रिंसिपल और टीचर में जमकर मारपीट हुई. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों के साथ-साथ शिक्षा विभाग भी सकते में हैं. लोग सवाल उठा रहे हैं कि बच्चों को शिक्षा देनेवाले शिक्षक ही जब सही-गलत की समझ भुला बैठेंगे तो बच्चे क्या करेंगे?
मामले पर गंभीर हैं जिला शिक्षा पदाधिकारी: प्रिंसिपल और टीचर के बीच मारपीट की घटना को खगड़िया के जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण मोहन ठाकुर ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि "शिक्षक और प्रिसिपल का इस तरह का क्रियाकलाप कहीं से भी उचित नहीं है. जांच प्रतिवेदन आने के बाद संबंधित दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी."