लखनऊ :किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) सर्जिकल आंकोलॉजी विभाग के 26 वें स्थापना दिवस समारोह बुधवार को मनाया गया. शताब्दी भवन के प्रेक्षागृह में आोयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य समस्याओं पर विशेषज्ञों ने चर्चा की और जरूरी टिप्स दिए.
चैन्नई के डॉ. रामकृष्णन ने कहा कि खान-पान की आदतों में तेजी से बदलाव हो रहे हैं. लोग फास्ट-फूड का सेवन कर रहे हैं. धूम्रपान का चलन भी तेजी से बढ़ रहा है. डिब्बाबंद भोजन, तेल, मसाला भी सेहत को नुकसान पहुंचा रहा है. हानिकारक रसायन से लोगों को तमाम तरह के कैंसर हो रहे हैं. केजीएमयू सर्जिकल आंकोलॉजी विभाग के डॉ. समीर गुप्ता ने कहा कि समय पर इलाज कर कैंसर पर काबू पा सकते हैं. ऑपरेशन, दवा और रेडियोथेरेपी से मरीज का इलाज किया जा रहा है. इम्यूनोथेरेपी भी आशा की किरण की तरह है.
डॉ. नसीम अख्तर ने कहा कि अचानक वजन में कमी, लगातार बुखार या शरीर में गांठ भी कैंसर की आशंका को बढ़ाता है. लिहाजा शरीर में गांठ नजर आने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. 80 प्रतिशत गांठ कैंसर नहीं होती हैं, लेकिन गांठ को किसी भी दशा में नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. जीवनशैली में सुधार कर कैंसर को काफी हद तक रोक सकते हैं. हरी पत्तेदार सब्जियां, मौसमी फल, पौष्टिक भोजन आदि का सेवन करना चाहिए. मुंबई टाटा अनिल डिक्रूज ने कहा कि मुंह, जीभ या गाल के कैंसर का ऑपरेशन के वक्त डॉक्टरों को खास सावधानी बरतनी चाहिए. ऑपरेशन के वक्त गले में लिम्फ नोड को भी हटा देना चाहिए. इससे ऑपरेशन की सफलतादर में इजाफा किया जा सकता है. बीमारी के दोबारा पनपने की आशंका कम हो जाती है.