उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राहुल-अखिलेश पर केशव का तंज, कहा- अब सपा सुप्रीमो ज्वाइन कर लें संघ, राहुल को विरासत में मिली सियासत - KESHAVS TAUNT ON RAHUL AKHILESH

राहुल को विरासत में मिली सियासत, घमंड के चलते कर रहे धक्का-मुक्की,अखिलेश के लिए कहा संघ की शाखाओं में जाना शुरू कर दें-डिप्टी सीएम

Etv Bharat
केशव ने गुमटी नं. 5 गुरुद्वारा में टेका माथा (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 22, 2024, 3:28 PM IST

कानपुर:योगी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य इंडिया गठबंधन के नेताओं पर हमेशा हमलावर रहतें हैं खासकर गंठबंधन के दोनों शीर्ष नेता राहुला गांधी और अखिलेश यादव पर. दोनों नेताओं पर तंज कसने का कोई भी मौका चूकते नहीं है. रविवार को भी एक बार फिर ऐसा ही मामला देखने को मिला जब केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे तो थे कानपुर के गुमटी नं.5 स्थित गुरुद्वारा में, जहां उन्होंने माथा टेका और फिर पत्रकारों के सवालों के जबाव देने के दौरान कहा देखिए, सांसद राहुल गांधी को खुद पर बहुत अधिक घमंड है. इसलिए वह संसद में अब धक्का-मुक्की और हंगामा कर रहे हैं. उन्हें विरासत में सियासत मिल गई. हालांकि, आने वाले चुनावों के दौरान अब उनका संसद जाना भी बंद हो जाएगा. उन्होंने कहा, संसद का शीतकालीन सत्र बेहतर ढंग से संचालित हुआ. विपक्ष का काम हंगामा करना है, इसलिए विपक्षियों ने वहीं काम किया.

वहीं पूर्व सीएम अखिलेश यादव के संघ प्रमुख मोहन भागवन के बयान को समर्थन दिए जाने के सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा अगर सपा सुप्रीमो अखिलेश सहमत हैं तो वह फौरन ही संघ की शाखाओं में जाना शुरू कर दें. केशव मौर्य ने जोरदार जुबानी हमला करते हुए कहा पूर्व सीएम अखिलेश यादव केवल अपनी राजनीति चमकाने के लिए इस तरह की बयानबाजी करते हैं.

मीडिया से बातचीत करते डिप्टी सीएम केशव मौर्य (Video Credit; ETV Bharat)

दरअसल डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कानपुर पहुंचकर सबसे पहले गुमटी नं. 5 के गुरुद्वारा में माथा टेका. डिप्टी सीएम ने कहा पीएम मोदी ने कुछ दिनों पहले ही वीर बाल दिवस की घोषणा कर दी थी. ऐसे में हम सभी को इस दिवस की जानकारी रखनी चाहिए. ये एक शहादत का दिन था. इस दिवस से जुड़ा शहीदी सप्ताह शुरू हो चुका है. डिप्टी सीएम ने कहा, जो संघर्ष गुरु गोविंद सिंह और उनके पुत्रों ने सहा, वह दर्शाता है उन्होंने केवल राष्ट्र और धर्म के लिए सोचा. खुद को दीवारों में चुनवा दिया, लेकिन धर्मपरिवर्तन नहीं स्वीकारा. इस मौके पर भाजपा सांसद रमेश अवस्थी, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, जिलाध्यक्ष दीपू पांडेय सहित बड़ी संख्या में बीजेपी के पदाधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें :डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश यादव पर हमला, बोले- सपा ने कराया संभल में दंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details