गोंडा: जिले में शुक्रवार को कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी करन भूषण शरण सिंह ने नामांकन किया. इस दौरान प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य नामांकन में उनके साथ थे. साथ ही भाजपा के निवर्तमान सांसद बृजभूषण शरण सिंह, भाजपा के तमाम विधायक, भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
दरअसल, बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर नामांकन के आखिरी दौर में भाजपा ने बृजभूषण के बेटे को प्रत्याशी बनाया है.
वहीं, इस दौरान केशव मौर्य ने कहा कि पूरे देश में मोदी के नाम की सुनामी चल रही है, अबकी बार 400 का आंकड़ा पार होगा. 2014 में लहर, 2019 में आंधी और 2024 में सुनामी चल रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सपा, बसपा और कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा. पूरे देश में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा आ रही है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तुष्टीकरण किया और मोदी सरकार ने 370 हटाकर वह कार्य किया है, जो विपक्षी असंभव बता रहे थे. उन्होंने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर की समस्या कांग्रेस की देन है. 370 भी कांग्रेस की देन थी, जिसकी वजह से हजारों सैनिक बलिदान हुए हैं.