उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

15 दिसंबर से 31 जनवरी तक लें एकमुश्त समाधान योजना का लाभ, ब्याज पूरी तरह माफ

KESCO KANPUR:सरकार ने एकमुश्त समाधान योजना लागू की है, जिसमें पंजीकरण उपभोक्ता बकाया बिजलों बिलों के भुगतान पर भारी छूट का लाभ उठा सकते हैं.

ETV Bharat
कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (photo credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 16 hours ago

कानपुर: शहर में केस्को की ओर से बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहतभरी खबर सामने आई है. 15 दिसंबर से लेकर तीन चरणों में आगामी 31 जनवरी तक ऐसे उपभोक्ता विभाग की एकमुश्त समाधान योजना का लाभ ले सकेंगे, जिन्होंने, 30 सितंबर 2024 तक अपना बिल नहीं जमा किया है.

बुधवार को सिविल लाइंस स्थित मुख्यालय में ये जानकारी केस्को एमडी सैमुअल पॉल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. इस योजना में सभी उपभोक्ताओं को पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद उपभोक्ता 15 दिसंबर से योजना का लाभ ले सकते हैं. जितना उनका बिल होगा, उसमें 30 प्रतिशत राशि उपभोक्ता को फौरन जमा करनी होगी. इसके बाद उपभोक्ता किस्तों में अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, अब घर बैठे कर सकेंगे ऑनलाइन शिकायत

घरेलू से लेकर औद्योगिक इकाइयों वाले उपभोक्तों को फायदा:केस्को के मीडिया प्रभारी श्रीकांत रंगीला ने बताया, इस योजना की सबसे बड़ी खासियत है. इसमें उपभोक्ता अपना रजिस्ट्रेशन कराने के बाद जब बिल जमा करेंगे, तो उन्हें बिल पर लगने वाले ब्याज की पूरी छूट मिल जाएगी. ऐसे में चाहे घरेलू, वाणिज्यिक, निजी संस्थान, औद्योगिक इकाई वाले उपभोक्ता या अन्य जो बिजली उपभोक्ता हैं. वह लाभ जरूर लें.

बानगी के तौर पर बताया, अगर किसी उपभोक्ता का बकाया बिल एक लाख रुपये है तो उसे छूट के लिए 30 हजार रुपये पहले जमा करने होंगे. इसके बाद बची हुई 70 हजार रुपये की राशि उपभोक्ता किस्तों में दे सकते हैं. उपभोक्ता यूपीपीसीएल की वेबसाइट, कैश काउंटर सबस्टेशन पर बनी हेल्पडेस्क में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.


ढाई लाख उपभोक्ताओं से वसूलने हैं 3899 करोड़ रुपये: केस्को एमडी सैमुअल पॉल ने बताया, केस्को को ढाई लाख उपभोक्ताओं से 3899 रुपये वसूलने हैं. इसके लिए योजना बन चुकी है. पिछले साल एकमुश्त समाधान योजना के तहत केस्को को पांच करोड़ रुपये से अधिक की राशि राजस्व के रूप में मिली थी. 3899 करोड़ रुपये बकाए में जल निगम समेत कई अन्य सरकारी संस्थाएं शामिल हैं, जिनका करोड़ों रुपये का बिजली का बिल बकाया है.

यह भी पढ़ें-स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले घरों में केस्को की अब नई व्यवस्था, एक से 31 तारीख तक का ही आएगा बिल - KESCO KANPUR

ABOUT THE AUTHOR

...view details