हरदोई: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आज यानी गुरुवार को यूपी के हरदोई जिले के शाहाबाद में एक मंदिर की स्थापना के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि संविधान की चेतना को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने चाहिए, ताकि लोग अपने अधिकारों को जान सकें और कर्तव्यों को समझ सकें.
राज्यपाल ने धर्म के बारे में कहा कि सभी स्थानों पर भगवान के नाम अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन तत्व एक ही है. कोई शिव को पूजता है, तो कोई विष्णु को मानता है, लेकिन असल में वह एक ही शक्ति है. जब हम किसी को नमस्कार करते हैं, तो वह भी उसी एक तत्व के पास ही पहुंचता है.
हरदोई जिले के शाहाबाद के वासितनगर में आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद राज्यपाल शांति धाम में हो रहे भूमि पूजन में शामिल हुए. यहां पर उन्होंने पौधरोपण करके हरित आवरण को संरक्षित करने का संदेश भी दिया. कार्यक्रम में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी भी मौजूद रहीं.