उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विराट आर्य महाकुंभ में पहुंचे केरल के राज्यपाल आरिफ खान, कहा- भारत की संस्कृति ऋग्वेद पर आधारित - GOVERNOR ARIF KHAN IN FIROZABAD

विराट आर्य महाकुंभ में केरल के राज्यपाल ने की शिरकत, कहा भारत ऋग्वेद की संस्कृति को मानने वाला देश.

आर्य महाकुंभ में पहुंचे केरल के राज्यपाल आरिफ खान
आर्य महाकुंभ में पहुंचे केरल के राज्यपाल आरिफ खान (Photo Credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 18, 2024, 10:58 PM IST

फिरोजाबाद: जाने माने विद्वान महर्षि दयानंद की 200वीं जयंती के मौके पर फिरोजाबाद में आयोजित तीन दिवसीय विराट आर्य महाकुंभ का सोमवार को समापन हो गया. इस आयोजन के अंतिम दिन केरल के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. उन्होंने स्वामी जी के आदर्शों पर प्रकाश डाला और कहा कि भारत की संस्कृति ऋग्वेद पर आधारित है, लेकिन इसकी दुर्दशा क्यों हुयी. इसका कारण जानने के लिए दयानंद जी को पढ़ना चाहिए.

आर्य महाकुंभ में पहुंचे केरल के राज्यपाल आरिफ खान (Video Credit- Etv Bharat)

उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते है कि भारत का नाम राजा भरत के नाम पर है, लेकिन में कहता हूं कि भारत का नाम एक व्यक्ति के नाम पर नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि भारत का नाम ऐतिहासिक तौर पर जय है. उन्होंने कहा कि 'भा' का मतलव है जागृति, 'ज्ञानमय' रत का मतलव होता है रमे रहना.अर्थात ज्ञान में रत रहना भारत का असली अर्थ है. फिर भी हमारी दुर्दशा क्यों हुयी, इसके लिए महर्षि दयानन्द जी को पढ़ना होगा.

इस अवसर पर यूपी सरकार के कैबिनेट (पर्यटन) मंत्री जयवीर सिंह ने भी इस महाकुंभ को संबोधित किया और अतिथियों को फिरोजाबाद और आसपास के भौगोलिक स्थिति से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि दयानन्द जी के आदर्शों को योगी और मोदी सरकार पूरा कर रही है. जिस तरह दयानंद जी ने महिला उत्थान पर जोर दिया था, उसी तरह योगी और मोदी जी भी महिलाओं के उत्थान पर जोर दे रहे है. यही वजह है कि महिलाएं बड़े-बड़े पदों पर आसीन है. सरकार उन्हें आरक्षण देकर शक्तिशाली बना रही है. उन्होंने यह कहा कि दयानंद जी ने दलित उत्थान पर जोर दिया था तो हमारी सरकार भी सब का साथ-सब का विकास को आधार मान कर कार्य कर रहीं है.

केबिनेट मंत्री ने कहा कि जिस तरह दयानंद जी ने देश की एकता बल दिया था उसी तरह योगी जी ने कहा है कि हम एक रहेंगे तो बचे रहेंगे. बांटेंगे तो कटेंगे.

यह भी पढ़ें:फिरोजाबाद में दीपावली मेला : राम नगरी अयोध्या के रंग में सराबोर हुई चूड़ी नगरी, भजन गायिका तृप्ति ने बांधा समां

यह भी पढ़ें:अच्छी खबर: फिरोजाबाद में बनेंगे दो नए मिनी औद्योगिक क्षेत्र, नए उद्योग लगने से बढ़ेंगे रोजगार के मौके

ABOUT THE AUTHOR

...view details