फिरोजाबाद: जाने माने विद्वान महर्षि दयानंद की 200वीं जयंती के मौके पर फिरोजाबाद में आयोजित तीन दिवसीय विराट आर्य महाकुंभ का सोमवार को समापन हो गया. इस आयोजन के अंतिम दिन केरल के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. उन्होंने स्वामी जी के आदर्शों पर प्रकाश डाला और कहा कि भारत की संस्कृति ऋग्वेद पर आधारित है, लेकिन इसकी दुर्दशा क्यों हुयी. इसका कारण जानने के लिए दयानंद जी को पढ़ना चाहिए.
उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते है कि भारत का नाम राजा भरत के नाम पर है, लेकिन में कहता हूं कि भारत का नाम एक व्यक्ति के नाम पर नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि भारत का नाम ऐतिहासिक तौर पर जय है. उन्होंने कहा कि 'भा' का मतलव है जागृति, 'ज्ञानमय' रत का मतलव होता है रमे रहना.अर्थात ज्ञान में रत रहना भारत का असली अर्थ है. फिर भी हमारी दुर्दशा क्यों हुयी, इसके लिए महर्षि दयानन्द जी को पढ़ना होगा.
इस अवसर पर यूपी सरकार के कैबिनेट (पर्यटन) मंत्री जयवीर सिंह ने भी इस महाकुंभ को संबोधित किया और अतिथियों को फिरोजाबाद और आसपास के भौगोलिक स्थिति से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि दयानन्द जी के आदर्शों को योगी और मोदी सरकार पूरा कर रही है. जिस तरह दयानंद जी ने महिला उत्थान पर जोर दिया था, उसी तरह योगी और मोदी जी भी महिलाओं के उत्थान पर जोर दे रहे है. यही वजह है कि महिलाएं बड़े-बड़े पदों पर आसीन है. सरकार उन्हें आरक्षण देकर शक्तिशाली बना रही है. उन्होंने यह कहा कि दयानंद जी ने दलित उत्थान पर जोर दिया था तो हमारी सरकार भी सब का साथ-सब का विकास को आधार मान कर कार्य कर रहीं है.