राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में पेड़ों पर दिखे अजगर के बच्चे, पर्यटकों के बीच उत्साह - TOURISTS IN KEOLADEO

केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में पेड़ों पर दिखे अजगर के दो बच्चे. पर्यटकों के बीच उत्साह. यह नजारा देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी.

Keoladeo National Park
केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

भरतपुर : केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में गुरुवार को अजगर के दो बच्चे नजर आए. यहां डाबरी कुआं क्षेत्र के पास एक पद पर अजगर के दो बच्चों को पेड़ों पर चढ़ते देखा गया. यह नजारा देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी और कई ने इस दुर्लभ क्षण को अपने कैमरों में कैद किया. गुरुवार दोपहर को घना के केवलादेव चौकी के पास डाबरी कुआं के पास पेड़ों पर रॉक पाइथन (अजगर) के दो बच्चे चढ़ते नजर आए.

यह घटना घना के फॉरेस्ट गार्ड हरदेव कुंतल ने अपने कैमरे में कैद की. इस दौरान पर्यटकों की भी अजगर के बच्चों पर नजर पड़ी. सूचना मिलते ही पर्यटकों की भीड़ जुट गई और अजगर के बच्चों को कैमरों में कैद करने लगे. देर तक पर्यटक इस नजारे का लुत्फ उठाते रहे. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान मुख्य रूप से पक्षी प्रेमियों के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन यह अजगरों के लिए भी एक प्रमुख स्थान है.

पढ़ें :सर्दियों में पर्यटन सीजन शिखर पर, इस साल सर्वाधिक पर्यटक पहुंचे, फरवरी तक सभी होटल फुल - KEOLADEV NATIONAL PARK

देश के सबसे बड़े पाइथन प्वाइंट के रूप में प्रसिद्ध यह उद्यान अजगरों के लिए एक आदर्श प्राकृतिक आवास वाला स्थान है. यहां सैकड़ों की संख्या में अजगर पाए जाते हैं. घना की भौगोलिक परिस्थितियां और घना वन क्षेत्र अजगरों की सुरक्षा और प्रजनन के लिए बेहद अनुकूल हैं. यही कारण है कि उद्यान और इसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में अजगर अक्सर देखे जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details