पन्ना :बुधवार को खजुराहो में केन-बेतवा लिंक परियोजना के भूमिपूजन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पन्ना टाइगर रिजर्व की खूब तारीफ की. पीएम मोदीने कहा "पन्ना टाइगर रिजर्व में पिछले साल करीब ढाई लाख पर्यटक पहुंचे. केन बेतवा लिंक परियोजना की लिंक नहरें बनाने के दौरान पन्ना टाइगर रिजर्व के वन्य प्राणियों का ध्यान रखा जाएगा. इस परियोजना के शुरू होने के बाद पन्ना टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की संख्या और बढ़ेगी."
केन-बेतवा शिलान्यास कार्यक्रम में PM मोदी ने क्यों किया पन्ना टाइगर रिजर्व का जिक्र - KEN BETWA FOUNDATION STONE
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पन्ना टाइगर रिजर्व की तारीफ करते हुए कहा "केन-बेतवा परियोजना से पर्यटन को भी नई ऊंचाई मिलेगी."
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 26, 2024, 2:50 PM IST
प्रधानमंत्री मोदीने कहा "पन्ना नेशनल पार्क को वाइल्ड लाइफ सर्किल से जोड़ा गया है. पिछले वर्ष में पन्ना टाइगर रिजर्व ने पर्यटकों के मामले में रिकॉर्ड बनाया है. लिंक नहरें बनने के बाद पन्ना टाइगर रिजर्व के वन्य प्राणियों की संख्या बढ़ेगी. पर्यटक बढ़ाने के सारे प्रयास स्थानीय अर्थव्यवस्था को ताकत देते हैं, जो पर्यटक यहां आते हैं यहां का सामान खरीदते हैं. यहां ऑटो टैक्सी से लेकर होटल, ढाबे, होमस्टे, गेस्ट हाउस सभी को फायदा पहुंचता है. इससे किसान को भी फायदा पहुंचता है."
- मोहन यादव के एक साल को अंडरलाइन कर गए पीएम नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री को दिया नया नाम
- केन बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास, PM बोले- कांग्रेस ने अंबेडकर को नहीं दिया योजनाओं का क्रेडिट
पन्ना टाइगर सफारी को लेकर पर्यटक उत्साहित
बता दें कि पिछले साल पन्ना टाइगर रिजर्व में करीब ढाई लाख पर्यटक पहुंचे थे. टाइगर रिजर्व में इस साल भी लगातार पर्यटक आ रहे हैं. टाइगर सफारी की बुकिंग फुल चल रही है. नए साल को लेकर यहां खास तैयारी की जा रही है. जंगल सफारी करने के लिए पर्यटक ज्यादा उत्साहित हैं. यहां टाइगर के दीदार भी आसानी से हो जाते हैं. इसलिए पर्यटकों में पन्ना टाइगर रिजर्व का क्रेज है. प्रदेश के अलावा देश और विदेश से भी पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं.