दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना: दिल्ली की महिलाओं ने कहा ना रजिस्ट्रेशन पूरा, ना बैंक डिटेल मांगी, गुमराह कर रहे केजरीवाल - MAHILA SAMMAN YOJNA

-मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना को लेकर विवाद -पंजीकरण पूरा नहीं हुआ-स्थानीय महिलाएं -ना बैंक डिटेल पूछी, ना कोई रजिस्ट्रेशन को आया-महिलाएं

2100 RUPEES YOJNA IN DELHI
दिल्ली की महिलाओं ने कहा समझ नहीं आ रहा कैसे मिलेंगे 2100 रुपये (SOURCE: IANS)

By IANS

Published : Dec 26, 2024, 7:20 AM IST

Updated : 19 hours ago

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इस वक्त मुख्यमंत्री महिला सम्मान और संजीवनी योजना पर विवाद छिड़ा हुआ है. बीजेपी अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी सरकार पर जनता के साथ धोखा करने का आरोप लगा रही है. वहीं दिल्ली में 2100 रुपये की योजना को लेकर महिलाओं में कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई है. कुछ महिलाओं ने इस योजना पर अपने विचार साझा किए.महि‍लाओं ने कहा, 2100 रुपये के नाम पर केजरीवाल गुमराह कर रहे हैं

दिल्ली सरकार ने विधानसभा चुनाव 2025 से पहले हाल ही में ‘महिला सम्मान योजना’ की घोषणा की. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ मुख्यमंत्री आतिशी ने इस योजना के तहत बीते दिनों किदवई नगर में पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू की. पंजीकरण करते हुए महिलाओं को पीला कार्ड भी दिया गया. दिल्ली सरकार के लोगों की ओर से महिलाओं को बताया गया कि सरकार की ओर से लोग आएंगे और योजना की बाकी प्रक्रिया के बारे में बताएंगे और फॉर्म भरने में मदद करेंगे.

नही मांगी गई बैंक डिटेल-स्थानीय महिला
किदवई नगर की कुछ महिलाओं ने बताया कि दिल्ली सरकार की ओर से यहां पर कोई नहीं आया है. किदवई नगर में रहने वाली भावना शुक्ला ने बताया कि केजरीवाल और उनकी दिल्ली सरकार सिर्फ महिलाओं का वोट पाने के लिए यह योजना लेकर आई है. 2100 रुपये की बात करके बस महिलाओं को गुमराह किया जा रहा है. पहले हमें लगा था कि पंजीकरण के वक्त पूरी प्रक्रिया होगी. इसमें हमारा बैंक खाता भी लिया जाएगा. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ.

'हर महिला को 5 मिनट का दिया गया समय, इसमें हम क्या डिटेल देंगे'
पुष्पा शुक्ला ने कहा कि अरविंद केजरीवाल यहां पर आए थे. यहां पर प्रक्र‍िया पूरी करने के ल‍िए पांच मिनट का समय हर शख्स को दिया गया. इसमें हम क्या डिटेल्स देंगे. कैबिनेट में 1000 रुपये देने का तय हुआ है, तो यह हर महीने 2100 रुपये कैसे देंगे.

एक दूसरी महिला ने बताया कि बैंक खाते के बारे में डिटेल्स नहीं ली गई. कुछ तो शक हुआ. लेकिन, हमें तो बैंक डिटेल्स शेयर करने में भी डर लग रहा है. केजरीवाल ने जब पंजीकरण क‍िया था तो पूछा था कि 2100 रुपये का क्या करोगे कहा गया था कि जो महिलाएं पंजीकरण कराने से वंच‍ित रह गई हैं, उनके घर-घर जाकर पंजीकरण कराया जाएगा. आगे का पूरा प्रोसेस किया जाएगा. लेकिन, दो दिन बीतने के बाद भी कोई नहीं आया है. हमें लगता है कि हमें गुमराह किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-महिला सम्मान योजना: महिला ने AAP के खिलाफ दर्ज कराई पुलिस में शिकायत

ये भी पढ़ें-केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस ने दर्ज कराई शिकायत, धोखा देने का लगाया आरोप

ये भी पढ़ें-'महिलाओं को दे रहे हैं धोखा...?' दिल्ली सरकार पर विजेंद्र गुप्ता का तीखा प्रहार

ये भी पढ़ें-केजरीवाल की महिला सम्मान और संजीवनी योजना के खिलाफ, सरकार के ही विभाग ने जारी किया नोटिस, कहा नहीं है ऐसी कोई योजना

Last Updated : 19 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details