नई दिल्ली :दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक है और राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं. प्रचंड बहुमत से दिल्ली की सत्ता में तीसरी बार लौटने की कोशिश में जुटी आम आदमी पार्टी भी जीत की रणनीति बनाने में जुटी हुई है. आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपना वोट बैंक बचाने के लिए दिल्ली के अपने मतदाताओं से कुछ अलग हटकर अपील की. भाजपा पर आप के वोटरों का नाम काटने का आरोप लगाया है.
BJP दिल्ली विधानसभा चुनाव बुरी तरीके से हार रही-केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन्हें (भाजपा) पता है कि ये लोग दिल्ली बुरी तरीके से हार रहे हैं. लेकिन इनके नेताओं ने ही मुझे बताया है कि इन्होंने बहुत बड़े स्तर पर आम आदमी पार्टी के वोट काटने और फर्जी वोट डलवाने का काम शुरु कर दिया है. विधानसभा सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को विधानसभा में केजरीवाल ने अपने सभी विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि इन लोगों (भाजपा) ने हर कालोनी में कुछ लोगों को पैसों पर रखा है. ये पेड इंप्लॉई घर-घर जा रहे हैं और लोगों से पूछ रहे है कि आप किस पार्टी को वोट दे रहे हो? अगर कोई गलती से भी कह दे कि वह आम आदमी पार्टी को वोट देगा, तो ये लोग उसका वोट कटवा देंगे.
अपने वोटरों से केजरीवाल ने की यह अपील
आगे केजरीवाल ने कहा कि, इसलिए वे दिल्ली की जनता को कहना चाहते हैं कि रोज चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना वोट चेक कर लेना कि कहीं आपका वोट किसी ने कटवा तो नहीं दिया. अगर कोई आपके घर पूछने आए कि आप किसको वोट दे रहे हो, तो आप कह देना की भाजपा को वोट दे रहे हैं. फिर आप सुरक्षित हैं, आपका वोट नहीं कटेगा. वे सभी विधायकों से भी कहना चाहते हैं कि वह अपनी-अपनी विधानसभाओं में बूथ लेवल के वालेंटियर्स को आगाह कर दें कि वह रोजाना चेक करें कि किसका वोट कटा और किसका शामिल है.
केजरीवाल बोले इतनी बुरी राजनीति नहीं देखी
अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि इतनी बुरी राजनीति उन्होंने कभी नहीं देखी थी. उनका छोटा सा राजनीतिक जीवन है. पिछले 10-12 साल से ही राजनीति में हैं, लेकिन मैंने पूरे देश में इतनी गंदी राजनीति पहले कभी नहीं देखी थी. उम्मीद करता हूं कि उनसे जो बन पड़ेगा, देश की राजनीति को साफ करने के लिए हम वह सब करेंगे.
ये भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया का दावा- ED-CBI पर बीजेपी का प्रेशर, जेल में कुछ अधिकारियों ने बताया दिल का हाल
ये भी पढ़ें :केजरीवाल ने 25 नेताओं को बताया PM का नगीना, सिसोदिया ने ED-CBI कस्टडी की सुनाई कहानी -