ऋषिकेश: दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ मंदिर निर्माण को लेकर हुए विवाद के बाद कांग्रेस द्वारा निकली जा रही केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा हरिद्वार से चलकर आज ऋषिकेश पहुंची. केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा सबसे पहले नेपाली फार्म पहुंची. यहां पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और धामी सरकार पर धर्म का व्यवसायी करण करने का आरोप लगाया.
सीएम धामी बोले कांग्रेस निकाले पश्चाताप यात्रा:बुधवार 24 जुलाई को हरिद्वार की हरकी पैड़ी से कांग्रेस ने गंगा पूजा के बाद 'केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा' का शुभारंभ किया. पदयात्रा के शुभारंभ करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह समेत कांग्रेस के सभी विधायक मौजूद रहे. वहीं, इससे पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस को पश्चाताप यात्रा निकालने की सलाह दी थी.