उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगा स्नान कर ऋषिकेश से रवाना हुई केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा, धामी सरकार को बताया धर्म का 'व्यापारी' - KEDARNATH PRATISHTHA RAKSHA YATRA - KEDARNATH PRATISHTHA RAKSHA YATRA

kedarnath Pratishtha Raksha yatra In Dehradun दिल्ली में बन रहे केदारनाथ मंदिर के विरोध में निकाली जा रही कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा आज ऋषिकेश पहुंची. जहां पर फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया. इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बीजेपी पर जुबानी हमला बोला.

kedarnath Pratishtha Raksha yatra
केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 25, 2024, 12:58 PM IST

ऋषिकेश से रवाना हुई केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा (video-ETV Bharat)

ऋषिकेश: दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ मंदिर निर्माण को लेकर हुए विवाद के बाद कांग्रेस द्वारा निकली जा रही केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा हरिद्वार से चलकर आज ऋषिकेश पहुंची. केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा सबसे पहले नेपाली फार्म पहुंची. यहां पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और धामी सरकार पर धर्म का व्यवसायी करण करने का आरोप लगाया.

सीएम धामी बोले कांग्रेस निकाले पश्चाताप यात्रा:बुधवार 24 जुलाई को हरिद्वार की हरकी पैड़ी से कांग्रेस ने गंगा पूजा के बाद 'केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा' का शुभारंभ किया. पदयात्रा के शुभारंभ करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह समेत कांग्रेस के सभी विधायक मौजूद रहे. वहीं, इससे पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस को पश्चाताप यात्रा निकालने की सलाह दी थी.

करन माहरा ने धामी सरकार को घेरा:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने शहरवासियों से धर्म की रक्षा के लिए एकजुट होकर कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा को समर्थन देने की अपील की. इसके बाद रक्षा यात्रा आईडीपीएल सिटी गेट पहुंची, जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यात्रा का फूल मालाओं से स्वागत किया. यात्रा ऋषिकेश की ओर बढ़ गई. ऋषिकेश के एक आश्रम में विश्राम करने के बाद करन माहरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने फिर से धामी सरकार को दिल्ली में बना रहे केदारनाथ मंदिर के संबंध में घेरा. त्रिवेणी घाट पर गंगा स्नान करके यात्रा अपने अगले पंडाव की ओर रवाना हो गई है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details