देहरादून: केदारघाटी में रेस्क्यू अभियान का प्रथम चरण पूरा हो गया है. केदारनाथ में स्वेच्छा से रुके 78 लोगों को एमआई-17 के जरिये रविवार को गुप्तकाशी पहुंचाया गया. जिनमें स्थानीय दुकानदार, साधु-संत, घोड़ा-खच्चर चालक आदि शामिल थे. केदारघाटी में आसमान से बरसी आफत में अब तक तीन लोगों के शव मिले हैं, जबकि 6 लोगों के लापता हैं.
केदारनाथ आपदा का स्थलीय निरीक्षण से वापिस लौटे रुद्रप्रयाग जिले के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने केदारनाथ रेस्क्यू अभियान की जानकारी दी. उन्होंने रेस्क्यू अभियान में सहयोग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का विशेष तौर पर आभार जताया. उन्होंने कहा भारत सरकार से यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू किए जाने के लिए वायुसेना ने तुरंत MI-17 और चिनूक हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराया.
प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने राहत और बचाव कार्यों में लगी विभिन्न एजेंसियों का आभार जताया. उन्होंने कहा इस रेस्क्यू अभियान में 15 हजार से भी अधिक लोगों का सुरक्षित निकाला गया. राहत और बचाव कार्यों में लगी विभिन्न एजेंसियों ने शानदार रणनीति के साथ योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया. एक सप्ताह से भी कम समय में यह अभियान संपन्न किया.