कवर्धा:कवर्धा में गुरुवार को एक सरकारी स्कूल के छत का प्लास्टर गिर गया. इस दौरान स्कूल के छात्र और शिक्षक स्कूल में ही मौजूद थे. हालांकि किसी को कोई चोट नहीं आई. वरना बड़ा हादसा हो सकता था.बताया जा रहा है कि स्कूल भवन काफी जर्जर हो चुका है. काफी दिनों से स्कूल का मेंटनेंस नहीं हुआ था. स्कूल भवन के हालत ऐसे हैं कि इसे जल्द ही डिस्मेंटल किया जाना जरूरी है.
क्लास के दौरान गिरा प्लास्टर: दरअसल, ये मामला कबीरधाम जिले के कवर्धा ब्लॉक अंतर्गत बहरमुड़ा गांव के शासकीय मिडिल स्कूल का है. यहां गुरुवार सुबह विद्यार्थी कक्षा में पढ़ रहे थे. इसी दौरान छत का प्लास्टर भरभरा कर नीचे गिर गया, गनिमत रही कि बच्चों को कोई चोट नहीं आई. घटना के दौरान कक्षा चल रही थी. 30 बच्चे पढ़ रहे थे. इस दौरान शिक्षक भी कक्षा में मौजूद थे. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो घटना से पहले हल्की रेती बच्चों के सिर पर गिरी तो शिक्षक ने सभी बच्चों को क्लास से निकाल दिया. बच्चे जैसे ही कक्षा से बाहर निकले छत का प्लास्टर गिर गया. ऐसे में अगर बच्चे समय से कक्षा से बहार नहीं निकाले गए होते, तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी.