कवर्धा: कवर्धा पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर जिले में होटल और धर्मशालाओं में दबिश दी है. इस अभियान के जरिए जिले में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों को पकड़ना पुलिस प्रशासन का मकसद था. इसके तहत कवर्धा पुलिस ने कुल 39 लोगों को पकड़ा है. इन लोगों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं था. ये सभी लोग कवर्धा के तमाम थाना क्षेत्रों में किराए के मकान और होटल में निवास कर रहे थे. कई लोग धर्मशाला में भी रह रहे थे. सभी बाहर से आए हैं और इनके पास कोई वैद्य दस्तावेज नहीं है.
बिना लीगल दस्तावेज के रह रहे 39 लोग गिरफ्तार: कवर्धा पुलिस ने बिना वैध दस्तावेज के रहने के आरोप मे 39 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह दो दिनों की कार्रवाई का आंकड़ा है. शुक्रवार को पुलिस ने कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया था. शनिवार को पुलिस ने कुल 24 लोगों को अरेस्ट किया है. सभी लोगों को कवर्धा पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है.