कवर्धा:छत्तीसगढ़ के कवर्धा में एक सनकी ड्राइवर ने मालिक से बदला लेने के लिए खतरनाक प्लान बनाया. ड्राइवर ने अपने मालिक का ट्रक चुरा लिया और दूसरे राज्य ले जाकर खपाने की तैयारी कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे छत्तीसगढ़ सीमा पार करने से पहले ही नाकेबंदी कर रोक लिया. पुलिस से घिरता देख ड्राइवर गाड़ी से कूद कर जंगल की ओर भाग निकला. पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है.
मामला कवर्धा सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत समनापुर गांव का है. जहां मंगलवार -बुधवार दरमियानी रात हाइवा मालिक विजय पटेल के घर के बाहर खड़ी उसकी हाइवा गायब थी. विजय पटेल ने जब देखा तो उसे लगा कि गाड़ी ड्राइवर लेकर गया होगा. लेकिन जब दोपहर तक गाड़ी और ड्राइवर के बारे में कुछ पता नहीं चला तो मालिक विजय पटेल ने ड्राइवर को फोन किया. लेकिन ड्राइवर का नंबर लगातार बंद आ रहा था.
ड्राइवर ने मालिक की गाड़ी चोरी की: गाड़ी मालिक को काफी देर बात ख्याल आया कि ट्रक की चाबी तो घर पर ही रखी है. फिर बिना चाबी लगाए ट्रक को ड्राइवर कैसे चलाएगा. फिर ड्राइवर और ट्रक की तलाश करने पर ना ड्राइवर का कुछ पता चला ना ट्रक का. तब मालिक को चोरी की आशंका हुई और उसने कोतवाली थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराया.
कबीरधाम पुलिस को बोड़ला में मिला ट्रक: पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर गंभीरता दिखाई और फौरन खोजबीन शुरू किया. कवर्धा जिले और छत्तीसगढ़ की सीमा पर ट्रक का नंबर और चेचिस नंबर सर्कुलेट किया गया. बुधवार रात सूचना मिली की चोरी ट्रक बोड़ला को पार कर मध्यप्रदेश की ओर जा रहा है.
ड्राइवर फरार, पुलिस तलाश में जुटी: सूचना पर पुलिस की टीम तत्काल ट्रक के पीछे रवाना हुई और रास्ते में नाकेबंदी कराई गई. छत्तीसगढ़ सीमा को पार करने से पहले पुलिस ने रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 में बंजारी के पास ट्रक को घेर लिया. पुलिस से घिरा देख ड्राइवर ट्रक छोड़कर जंगल की ओर भाग निकला. रात में अंधेरा और जंगल का फायदा उठाकर आरोपी पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो गया.
ये बात भी सामने आ रही है कि मालिक ने ड्राइवर का एक महीने का वेतन नहीं दिया था. जिसकी मांग ड्राइवर कर रहा था. इसके बाद ड्राइवर ने मालिक का ट्रक गायब कर दिया.
कोतवाली थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया कि प्रार्थी विजय पटेल निवासी समनापुर ने शिकायत दर्ज कराई है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्रि में उनके घर के बाहर खड़ी हाईवा ट्रक को चोरी कर लिया गया है. सूचना पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया और बुधवार रात्रि बोड़ला थाना क्षेत्र में ट्रक को बरामद कर लिया गया है. फरार आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है.