बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP विधायक निक्की हेंब्रम को मिली जान से मारने की धमकी, नगर चेयरमैन का प्रतिनिधि गिरफ्तार

बांका में बीजेपी विधायक निक्की हेंब्रम को जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Nikki Hembrom
निक्की हेंब्रम को जान से मारने की धमकी मिली (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 4 hours ago

बांका: कटोरिया से भारतीय जनता पार्टी की विधायक डॉ. निक्की हेंब्रमको जातिसूचक गालियां देने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी सौरभ सिंह नगर पंचायत के चेयरमैन का प्रतिनिधि है. बीजेपी विधायक ने इस घटना की जानकारी डीएम अंशुल कुमार और एसपी डॉ. सत्यप्रकाश को दी और कटोरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसके बाद थाना अध्यक्ष अरविन्द कुमार राय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर बांका जेल भेज दिया है.

विधायक को मिली जान से मारने की धमकी:विधायक निक्की हेंब्रम अपने समर्थकों के साथ किसी से मिलने जा रही थीं. उसी दौरान उनके सहयोगी अभिनव आलोक के मोबाइल नंबर पर एक फोन आया, जो ठाकुर सौरभ सिंह का फोन से कॉल आया था. सौरभ सिंह ने कॉल पर विधायक को जातिसूचक गालियां दीं. विधायक के सहयोगी ने इसका विरोध किया लेकिन वह नहीं रुके और लगातार जान से मारने की धमकी देते रहे. कुछ ही देर बाद सौरभ सिंह ने विधायक के व्यक्तिगत मोबाइल नंबर पर भी कॉल किया और गाली-गलौज के साथ गोली मारने की धमकी भी दी.

कटोरिया की भाजपा विधायक को मिली धमकी (ETV Bharat)

आरोपी ने बताया राजनीति से प्रेरित: इस घटना को लेकर चेयरमैन प्रतिनिधि ने आरोपों का खंडन करते हुए हुए आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उनका कहना था कि यह मामला राजनीति से प्रेरित है और उनकी छवि खराब करने के लिए जानबूझकर उनका नाम उछाला गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ठाकुर सौरभ सिंह के समर्थकों ने कटोरिया बाजार बंद कराने का प्रयास किया. कुछ समय के लिए बाजार में हलचल देखी गई, लेकिन बाद में स्थिति सामान्य हो गई और बाजार खुल गए.

क्या है मामला?:कटोरिया विधायक निक्की हेंब्रम ने बताया कि शनिवार को कटोरिया प्रखंड मुख्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई थी. बैठक के दौरान नगर पंचायत कार्यालय से आई महिला कर्मी नगमा खातून बिना किसी फाइल के आईं, जिससे नगर पंचायत के स्वच्छता कार्यक्रम और अन्य योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त नहीं हो पाई. विधायक ने महिला कर्मी से संबंधित फाइलें उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, क्योंकि नगर पंचायत में वित्तीय अनियमितता की शिकायतें आई थीं. इसी को लेकर ठाकुर सौरभ सिंह नाराज हो गए और उन्होंने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी.

निक्की हेंब्रम को धमकी मिली (ETV Bharat)

"यह घटना समाज के एक हिस्से की मानसिकता को दर्शाती है, जो महिला जनप्रतिनिधियों के प्रति असम्मानपूर्ण है. ऐसे मामलों में त्वरित और सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है, ताकि ऐसे कृत्यों पर नियंत्रण पाया जा सके."-निक्की हेंब्रम, बीजेपी विधायक, कटोरिया

क्या बोले थानाध्यक्ष?:वहीं, कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ ठोस साक्ष्य मौजूद हैं. पुलिस ने मामले की पूरी छानबीन शुरू कर दी है. साथ ही आरोपी को न्यायालय में पेश कर बांका जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें:

BJP MLA Nikki Hembram ने राज्य महिला आयोग पर जताई नाराजगी, कहा- 'सीएम के बयान पर एक्शन नहीं लेना दुखद'

'तेजस्वी अपनी पत्नी को दें सेक्स एजुकेशन'- नीतीश के बयान का समर्थन करने पर फूटा बीजेपी विधायक का गुस्सा

ABOUT THE AUTHOR

...view details