कटनी।एमपी के कई जिलों में मौसम की मार से जहां लोग परेशान है वहीं किसान भी चिंतित हैं.कई जगह बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलें तबाह हो गई हैं.कटनी जिले में भी हुई ओलावृष्टि से कई गांव में किसानों की फसलें खराब हुई हैं. इस बात की जानकारी लगते ही कटनी कलेक्टर ने कुछ गांव का दौरा किया.
चना, मसूर, गेहूं की फसलें खराब
कटनी जिले के कई ग्रामों में ओलावृष्टि ने जमकर कहर बरपाया है. ओलावृष्टि से चना, मसूर, गेहूं एवं सब्जियों की फैसलें खराब हुई हैं. मंगलवार सुबह अचानक बेमौसम बारिश के साथ ओलावृष्टि ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है. कलेक्टर ने ओला प्रभावित कई गांव का दौरा किया. कलेक्टर जुझारी गांव पहुंचे और मथुरा प्रसाद यादव के खेत का जायजा लिया. यहां पर कई किसान देखते ही देखते इकठ्ठे हो गए और कलेक्टर से मुआवजे की मांग करने लगे. इसी दौरान किसान मथुरा प्रसाद यादव रोने लगा और कलेक्टर के गले लग गया. जिसका वीडियो किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. यह वीडियो में कलेक्टर किसान को थपथपाते हुए नजर आ रहे हैं.