मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को गलत तरीके से हटाया, NHAI ने 4 अधिकारियों को किया निलंबित - MADHAVRAO SCINDIA STATUE INSULTING

कटनी में स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा के साथ अपमान किए जाने का मामला सामने आया है. 4 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.

MADHAVRAO SCINDIA STATUE INSULTING
माधवराव सिंधिया की प्रतिमा के अपमान का मामला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 16, 2024, 10:49 PM IST

Updated : Nov 16, 2024, 11:02 PM IST

कटनी: केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्व. पिता माधवराव सिंधिया की प्रतिमा के साथ अपमान किए जाने का मामला सामने आया है. राष्ट्रीय राजमार्ग 30, कटनी बाईपास मार्ग पर स्थापित स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को गलत तरीके से हटाया गया. मामला सामने आने के बाद कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस मामले पर संज्ञान लिया है.

कांग्रेस ने जताया विरोध

स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा के साथ सम्मान नहीं किए जाने पर कांग्रेस ने तीखा विरोध जताया है. कांग्रेस ने इसे मध्य प्रदेश के विकास में माधवराव सिंधिया के योगदान का अपमान बताया है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि मूर्ति को मान-सम्मान के साथ तरीके से स्थापित किया गया जाए. पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को जिस प्रतिष्ठा के साथ स्थापित किया गया था उसे उतने ही अपमान पूर्ण तरीके से हटाया गया.

माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को गलत तरीके से हटाया (Etv bharat)

गले में रस्सी डालकर हटाई प्रतिमा

राष्ट्रीय राजमार्ग 30, कटनी बाईपास मार्ग पर पुल और हाईवे का निर्माण चल रहा है. इस दौरान चौराहे पर लगी माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाना था. लेकिन इस दौरान प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया और मूर्ति के गले में रस्सी बांधकर जेसीबी के सहारे नीचे उतारा गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बीजेपी अध्यक्ष ने लिया संज्ञान

स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को आपत्तिजनक तरीके से हटाने पर प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने संज्ञान लिया है. उन्होंने कलेक्टर और एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मूर्ति का विस्थापन सम्मानजनक तरीके से अच्छी जगह किया जाए. राष्ट्र और समाज के निर्माण में योगदान देने वाले महापुरूषों की प्रतिमा के साथ इस प्रकार की असंवेदनशीलता अस्वीकार्य है.

4 अधिकारी निलंबित

एनएचएआई के परियोजना निदेशक ने जिम्मेदार सीनियर इंजीनियर मनोज वर्मा, इंजीनियर आशीष सिंह परिहार, टीम लीडर राजेश कुमार नेमा और सहायक ब्रिज इंजीनियर दीपक सोनी को निलंबित कर दिया गया है.

Last Updated : Nov 16, 2024, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details