मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कटनी रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के 5 डिब्बे उतरे, यातायात हुआ बाधित - KATNI 5 COACHES DERAILED

कटनी रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गया है. जिस कारण कई ट्रेनों को आउटर पर रोक दिया गया.

GOODS TRAIN COACHES DERAILED
5 डिब्बे पटरी से उतरे (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 10, 2025, 8:37 PM IST

कटनी: मध्य प्रदेश के कटनी रेलवे स्टेशन पर सोमवार लगभग शाम 3 बजे बीना की ओर जा रही एक मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि इसमें गनीमत है कि एक बड़ा हादसा होने से टल गया, लेकिन हादसे से जबलपुर कटनी मार्ग बाधित हो गया. बताया जाता है कि रेल दुर्घटना की वजह से कटनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर आने वाली ट्रेनों को आउटर पर रोक दिया गया.

बचाव कार्य में जुटे अधिकारी

जानकारी के अनुसार, कटनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन से एक मालगाड़ी बीना की तरफ जा रही थी. हालांकि जबलपुर आउटर ब्रिज के पहले ही 5 डिब्बे पटरी से अचानक उतर गए. जिसके बाद घटना की सूचना रेल अधिकारी को दी गई. सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए. दुर्घटना की वजह से कटनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर आने वाली ट्रेनों को आउटर पर रोक दिया गया है.

कटनी में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे (ETV Bharat)

एरिया मैनेजर पहुंचे घटनास्थल पर

रोहित सिंह एरिया मैनेजर ने जानकारी देते हुए कहा, " मालगाड़ी सतना की तरफ से माल लोड करके आ रही थी. इसी दौरान कटनी के मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 में पहुंचते ही गाड़ी की लगभग 5 पहिये पटरी से उतर गए. इसकी सूचना मिलते ही अधिकारी और राहत बचाव टीम मौके पर पहुंच गए. सभी लोग कार्य में जुट गए हैं. हालांकि अभी घटना की वजह का पता नहीं चल सका है. इसको लेकर अधिकारी जांच में जुट गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details