कटिहारः बिहार के कटिहार में बेलगाम ट्रक ने एक साइकिल सवार को कुचल दिया. हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने कटिहार-मनिहारी सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. टायर जलाकर विरोध प्रकट किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है.
कैसे हुआ हादसा: घटना जिले के सहायक थाना क्षेत्र की है. ललियाही में बेलगाम ट्रक ने साइकिल सवार को रौंद दिया. मृतक की पहचान सुनील पासवान के रूप में हुई हैं. वह ललियाही का ही रहने वाला था. बताया जाता है कि सुनील पासवान साइकिल से किसी काम के सिलसिले में जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
ग्रामीणों में आक्रोशः हादसे के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने कटिहार-मनिहारी सड़क जाम कर दिया. सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया. इस दौरान वे पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. इस दौर मौके पर मौजूद स्थानीय मोहन सिंह ने बताया कि हादसे में मौत की यह कोई पहली घटना नहीं हैं. इससे पहले भी कई मौत हो चुकी है. स्थानीय प्रशासन हर बार रफ्तार पर लगाम लगाने का आश्वासन देता है लेकिन आज तक कोई पहल नहीं की गई.