बिहार

bihar

ETV Bharat / state

MLA कविता देवी के भतीजे के मर्डर केस में पुलिस ने लाइनर को दबोचा, उगले कत्ल के राज - Neeraj Paswan murder case

Neeraj Paswan murder case : पुलिस ने एमएलए कविता देवी के भतीजा नीरज पासवान मर्डर केस में लाइनर की भूमिका निभाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी ने हत्याकांड से जुड़े कई महत्वपूर्ण राजफाश किए हैं. जिससे पुलिस के होश उड़ गए हैं. फिलहाल, पुलिस गिरफ्त में चढ़े आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 8, 2024, 4:01 PM IST

Updated : Mar 8, 2024, 4:26 PM IST

कटिहार : बिहार के कटिहार में विधायक कविता देवी के भतीजे नीरज पासवान मर्डर केस में पुलिस ने लाइनर को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी की पहचान रणजीत के रूप में की गई है. पूछताछ में उसने कई राजफाश किए हैं. आरोपी लाइनर रणजीत ने बताया कि इस हत्याकांड का तानाबाना मेयर शिवा पासवान के भाई छोटू पासवान और उसके करीबियों ने रचा था.

नीरज पासवान हत्याकांड का लाइनर गिरफ्तार: छोटू पासवान और साबिर अली ने उसे नीरज पासवान के आने की खबर देने को कहा था. जैसे ही मृतका नीरज पासवान पुल के नीचे आया उसने इसकी जानकारी शेयर की उसके चन्द मिनटों बाद ही गोली मार हरकर हत्या हो गयी. उसने बताया कि इसके बदले अभी तक उसे पैसा नहीं मिला हैं. दूसरी ओर आरोपी के इस कबूलनामे के बाद पुलिस की परेशानी बढ़ गयी हैं.

पुलिस कर रही पूछताछ : बीते छह मार्च को जिस दिन नीरज पासवान की हथियारबन्द अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उस दिन पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया था कि ''इस हत्याकांड के पीछे रेलवे कॉन्ट्रेक्ट का मामला है और इसके लिये उड़ीसा से आए शूटर आलोक प्रधान को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गिरफ्तार कर लिया हैं.'' हालांकि लाइनर के कबूलनामे के बाद तफ्तीश की सुई अब दूसरी ओर घूमती नजर आती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस अनुसंधान में क्या नतीजा छनकर सामने आता है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 8, 2024, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details