उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र में कार सीख रही प्रिंसिपल ने हैमर बाल की नेशनल प्लेयर पर चढ़ा दी कार, मौत - National player died in Accident - NATIONAL PLAYER DIED IN ACCIDENT

सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की प्रिंसिपल की कार की चपेट में आकर हैमर बाल की नेशनल प्लेयर अनुराधा पटेल की मौत (National player died in Accident) हो गई. दुर्घटना की एक अन्य खिलाड़ी भी गंभीर रूप से घायल हो गयी. बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल कार चलाना सीख रही थी.

हैमर बाल की नेशनल प्लेयर अनुराधा पटेल. फाइल फोटो
हैमर बाल की नेशनल प्लेयर अनुराधा पटेल. फाइल फोटो (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 2, 2024, 6:19 PM IST

सोनभद्र : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में प्रैक्टिस कर रही हैमर बाल खेल की नेशनल प्लेयर अनुराधा पटेल की कार की चपेट में आकर मौत हो गई. वहीं एक दूसरी खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस बाबत परिजनों ने कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस को तहरीर दी है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर जांच की बात कह रही है.

पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद खिलाड़ी अनुराधा पटेल के परिजन. (Photo Credit: ETV Bharat)


बताया गया कि राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के डायट मैदान परिसर में विकासनगर की निवासी अनुराधा पटेल (17) और जान्हवी (13) गुरुवार शाम को प्रैक्टिस के लिए गई थीं. इसी दौरान डायट परिसर में कार सीख रही कस्तूरबा स्कूल की प्रिंसिपल ने दोनों को टक्कर मार दी. दुर्घटना में दोनों खिलाड़ियों को गंभीर चोटें आईं. किसी तरह दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाद के दौरान अनुराधा ने दम तोड़ दिया. वहीं जान्हवी का इलाज चल रहा है.



अनुराधा सोनभद्र के ही निजी स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा थी. अनुराधा के शिक्षक संतोष पांडे ने बताया कि वह हैमर बाल की प्रतिभाशाली नेशनल खिलाड़ी थी. दिसंबर 2023 में उसने उड़ीसा के पुरी में हैमरबाल प्रतियोगिया में हिस्सा लिया था. वहां उसने अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके अलावा वह खो-खो भी खेलती थी. उसका चयन अंडर 18 की हैमर बाल नेशनल टीम में भी हो गया था. अगले ही माह उसको प्रतियोगिया के लिए काठमांडू जाना था.

गुरुवार शाम को वह अपनी दोस्त जान्हवी के साथ प्रैक्टिस करने गई थी. वहां कार सीख रही कस्तूरबा विद्यालय की प्रिंसिपल ने उसे और उसकी साथी खिलाड़ी को कुचल दिया. प्रिंसिपल की कार में एक अन्य व्यक्ति भी सवार था. फिलहाल पुलिस ने खिलाड़ी के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. राबर्ट्सगज कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र राय ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें : सोनभद्र में लैंको पावर प्लांट में ब्वायलर का ढांचा गिरा, 13 मजदूर घायल

यह भी पढ़ें : सोनभद्र के लैंको पावर प्लांट में बड़ा हादसा, सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details