सोनभद्र : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में प्रैक्टिस कर रही हैमर बाल खेल की नेशनल प्लेयर अनुराधा पटेल की कार की चपेट में आकर मौत हो गई. वहीं एक दूसरी खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस बाबत परिजनों ने कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस को तहरीर दी है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर जांच की बात कह रही है.
बताया गया कि राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के डायट मैदान परिसर में विकासनगर की निवासी अनुराधा पटेल (17) और जान्हवी (13) गुरुवार शाम को प्रैक्टिस के लिए गई थीं. इसी दौरान डायट परिसर में कार सीख रही कस्तूरबा स्कूल की प्रिंसिपल ने दोनों को टक्कर मार दी. दुर्घटना में दोनों खिलाड़ियों को गंभीर चोटें आईं. किसी तरह दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाद के दौरान अनुराधा ने दम तोड़ दिया. वहीं जान्हवी का इलाज चल रहा है.
अनुराधा सोनभद्र के ही निजी स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा थी. अनुराधा के शिक्षक संतोष पांडे ने बताया कि वह हैमर बाल की प्रतिभाशाली नेशनल खिलाड़ी थी. दिसंबर 2023 में उसने उड़ीसा के पुरी में हैमरबाल प्रतियोगिया में हिस्सा लिया था. वहां उसने अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके अलावा वह खो-खो भी खेलती थी. उसका चयन अंडर 18 की हैमर बाल नेशनल टीम में भी हो गया था. अगले ही माह उसको प्रतियोगिया के लिए काठमांडू जाना था.