उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी विद्यापीठ में इस दिन शुरू होगी एडमिशन प्रक्रिया, ऑनलाइन भरे जाएंगे फॉर्म - Kashi Vidyapeeth Admission - KASHI VIDYAPEETH ADMISSION

काशी विद्यापीठ में नए सत्र से दाखिले की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए फॉर्म तैयार करने से लेकर परीक्षा की तिथियों पर विचार किया जा रहा है. जानिए...दाखिले की पूरी जानकारी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 7, 2024, 6:47 PM IST

वाराणसी: जिले के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन की तैयारियां शुरू की जा रही हैं. इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने रूपरेखा तैयार करनी भी शुरू कर दी है. विश्वविद्यालय यूजी और पीजी में ऑनलाइन माध्यम से एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करा रहा है. इसके लिए आवेदन डेट को अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक करने का निर्णय लिया गया है. वहीं, प्रवेश समिति की बैठक कर प्रवेश परीक्षा फॉर्म की डेट पर भी अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

प्रवेश परीक्षा की तारीख प्रस्तावित
वहीं, इस बारे में प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन के मुख्य परिसर के साथ ही साथ गंगापुर, भैरव-तालाब और एनटीपीसी सोनभद्र परिसर के विभिन्न पाठ्‌यामों में दाखिले का आवेदन भी ऑनलाइन किया जाएगा. इसके साथ ही यूपी कॉलेज ने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आवेदन 25 अप्रैल तक ऑनलाइन स्वीकार करने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षाएं जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के प्रथम सप्ताह में होनी प्रस्तावित हैं.

विभिन्न पाठ्यक्रमों में कर सकते हैं आवेदन
प्रो. सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थी ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा और व्यावसायिक के कुल 67 पाठ्यक्रमों में आवेदन कर सकते हैं. स्नातक स्तर के 10 पाठ्यक्रम, व्यावसायिक के 10 पाठ्यक्रम, डिप्लोमा के 15 पाठ्यक्रम, परास्नातक के 26 पाठ्यक्रमों के लिए विश्वविद्यालय में एडमिशन के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि 6 नए पाठ्यक्रमों की भी शुरुआत हुई है, जिसके लिए आभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. सभी आवेदन महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की वेबसाइट के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details