एटा:यूपी के कासगंज में कल यानी शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया था. एटा जिले के नगला कसा गांव से ट्रैक्टर ट्रॉली में करीब 45 लोग सवार होकर कासगंज में पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के लिए जा रहे थे. वहीं पर एक परिवार के बच्चे का मुंडन संस्कार भी होना था.
सभी लोग गंगा स्नान करने कासगंज की पटियाली तहसील क्षेत्र के कादरगंज गंगा घाट पर जा रहे थे. तभी दरियावगंज क्षेत्र के ग्राम गढ़िया के निकट एक वाहन से टक्कर होने से बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई. इसमें 13 महिला और 8 बच्चे समेत कुल 24 लोगों की जान चली गई थी.
इन्हीं 24 लोगों में 5 लोग ऐसे थे जो एक ही परिवार के थे. सभी लोग गांव के ही एक बच्चे के मुंडन संस्कार में जा रहे थे. लेकिन, हादसे ने उस बच्चे की भी जान ले ली. इसी परिवार के शिवम, जिसकी हादसे में मौत हो गई, उसकी बुआ से एटा के ईटीवी भारत संवाददाता गोविन्द गुप्ता ने ग्राउंड जीरो पर जाकर बात की.