उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक ही परिवार के 5 लोगों को लील गया कासगंज हादसा, गांव के हर घर में मातम - Mourning in House of Village

Kasganj Accident: हादसे का शिकार हुआ एटा जिले के नगला कसा गांव से ईटीवी भारत संवाददाता गोविन्द गुप्ता ने ग्राउंड जीरो पर जाकर पीड़ित परिवार वालों का दर्द जाना और बात की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 25, 2024, 10:37 AM IST

कासगंज हादसा हादसे के पीड़ितों पर ईटीवी भारत संवाददाता गोविंद गुप्ता की एटा के गांव से रिपोर्ट.

एटा:यूपी के कासगंज में कल यानी शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया था. एटा जिले के नगला कसा गांव से ट्रैक्टर ट्रॉली में करीब 45 लोग सवार होकर कासगंज में पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के लिए जा रहे थे. वहीं पर एक परिवार के बच्चे का मुंडन संस्कार भी होना था.

सभी लोग गंगा स्नान करने कासगंज की पटियाली तहसील क्षेत्र के कादरगंज गंगा घाट पर जा रहे थे. तभी दरियावगंज क्षेत्र के ग्राम गढ़िया के निकट एक वाहन से टक्कर होने से बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई. इसमें 13 महिला और 8 बच्चे समेत कुल 24 लोगों की जान चली गई थी.

इन्हीं 24 लोगों में 5 लोग ऐसे थे जो एक ही परिवार के थे. सभी लोग गांव के ही एक बच्चे के मुंडन संस्कार में जा रहे थे. लेकिन, हादसे ने उस बच्चे की भी जान ले ली. इसी परिवार के शिवम, जिसकी हादसे में मौत हो गई, उसकी बुआ से एटा के ईटीवी भारत संवाददाता गोविन्द गुप्ता ने ग्राउंड जीरो पर जाकर बात की.

बुआ ने बताया कि गांव के ही एक बच्चे के मुंडन में शमिल होने मेरे भतीजे शिवम के परिवार से सात लोग गए हुए थे. जिसमें ट्रैक्टर की हिच निकल जाने से वह पलट गया. हादसे में मेरा भतीजा शिवम पुत्र मुकेश, शिवम की पत्नि ऊष्मा, शिवम की बेटी अन्वी, शिवम के ताऊ की बेटी दीक्षा, शिवम की ताई गायत्री देवी की मौत हुई है.

वहीं शिवम का बेटा आर्यन, शिवम का दूसरा बेटा अनुभव, शिवम का भाई प्रांशु, शिवम के ताऊ की बेटी मोनिका गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज कासगंज और अलीगढ़ में चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः तालाब में गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली; 13 महिलाओं,8 बच्चों सहित 24 की मौत: गंगा स्नान को जा रहे थे श्रद्धालु

ABOUT THE AUTHOR

...view details