मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सियासत के दिग्गजों का कैसा रहा करवा चौथ? स्तुति ने रचाई VD के नाम की मेहंदी - STUTI MEHNDI NAME VD SHARMA

मध्यप्रदेश के सियासत के वीवीआईपी परिवारों में करवा चौथ पूरी परंपरा के साथ मनाया गया. इनके फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं.

Karwa Chauth VVIP families politicians
शिवराज व वीडी के परिवार में करवा चौथ (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 21, 2024, 12:35 PM IST

इंदौर।राजनीति के वीवीआईपी अब हर साल अपने फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. इस बार चर्चा में है प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की अर्धांगिनी डॉ. स्तुति मिश्रा की पोस्ट भी है.. जिसमें उन्होंने अपने पति यानी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के नाम की मेहंदी रचाई है. वीडी शर्मा की पत्नी स्तुति ने अपनी मेहंदी का फोटो शेयर करते हुए विष्णु दत्त शर्मा की दीर्घायु की कामना की.

शिवराज सिंह चौहान और मोहन यादव का करवा चौथ

हमेशा की तरह करवा चौथ की फोटो और वीडियो वायरल करने वाले शिवराज सिंह चौहान दंपती ने भी करवा चौथ के अवसर की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पोस्ट में लिखा है "उनकी धर्म पत्नी साधना सिंह ने करवा चौथ पर उनके लिए व्रत रखा और पारंपरिक रीति रिवाज से करवा चौथ का पर्व मनाया." इसी प्रकार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के करवा चौथ की फोटो एवं वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई. जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने उज्जैन स्थित निवास पर अपनी पत्नी सीमा यादव के साथ पारंपरिक करवा चौथ पर्व मनाते हुए नजर आए.

वीडी शर्मा की पत्नी स्तुति करवा चौथ पर (ETV BHARAT)
शिवराज सिंह चौहान का करवा चौथ (ETV BHARAT)
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घर पर मनाया करवा चौथ (ETV BHARAT)
वीडी शर्मा के नाम की मेंहदी (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

बेड़िया तोड़ महिलाओं ने जेल में मनाया करवा चौथ, जल मिठाई लेकर दौड़े अधिकारी

करवा चौथ पर पुलिस के सामने भाभीजी से पतियों की कसम, इन्हें बनाएंगे सिर का ताज

सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं डॉ. स्तुति

गौरतलब है खजुराहो से सांसद और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा की पत्नी डॉ. स्तुति सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में रहती हैं. बीते दिनों उन्होंने बयान दिया था कि बेटियों को पराठे बनाना नहीं, करॉटे चलाना सिखाएं. इसके बाद उनका यह बयान खास चर्चा में आया था. इसी प्रकार कुछ दिनों पहले उन्होंने एक मुस्लिम दवा विक्रेता की तारीफ उन्होंने की थी, जिसे लेकर वह जमकर ट्रोल हुई थीं. हालांकि वह मुखरता से अपनी आवाज सोशल मीडिया पर रखती हैं और ट्रोल भी होती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details