चंडीगढ़:करवा चौथ 2024 के लिए केवल एक ही दिन शेष रह गया है. 20 अक्टूबर, रविवार को करवा चौथ मनाया जाएगा. जिसको लेकर महिलाओं ने लगभग तैयारी पूरी कर ली है. करवा चौथ पर चंडीगढ़ में बाजार काफी गुलजार नजर आए, पिछले कई दिनों से बाजार में भारी संख्या में महिलाएं नजर आ रही हैं. महिलाओं ने मेहंदी लगाना भी शुरू कर दिया है.
करवा चौथ पर सजे बाजार: इस बीच चंडीगढ़ के बाजारों में करवा चौथ की खूब चहल-पहल है. महिलाएं सूट, कपड़े, साड़ी, गहने खरीदते समय काफी उत्साहित नजर आई. हालांकि महंगाई आसमान छू रही है. लेकिन महिलाओं का कहना है कि वे साल में एक ही दिन अपने लिए इतनी ज्यादा शॉपिंग कर पाती है. जिसके चलते महंगाई को भूलकर महिलाएं शॉपिंग करने में मगन है. इस बीच हमारी टीम ने खरीदारी करने बाजार पहुंची महिलाओं से बातचीत की है.
पहला व्रत रखने पर उत्साह: शादी के बाद पहली बार व्रत रखने वाली महिलाओं ने कहा कि पहला करवा चौथ काफी मायने रखता है. साल में एक बार यह त्यौहार आता है. ऐसे में महंगाई भूलकर हम इस त्यौहार को मनाते हैं. शादी के बाद पहली बार व्रत रखने वाली महिलाएं काफी उत्साहित नजर आई और उन्होंने कहा कि आजकल साड़ी, लहंगे का ज्यादा ट्रेंड है. इसलिए वो ही ज्यादातर खरीदा है, बाकी लेन-देन के लिए सूट की भी खरीदारी की गई है.
चंडीगढ़ के बाजार हुए गुलजार: वहीं, कुछ महिलाओं का कहना है कि प्लाजो सूट भी काफी ट्रेंड में है. तो उसकी भी शॉपिग की गई है. साथ में गहने भी खरीदे गए हैं. हालांकि महंगाई को लेकर उनका कहना था कि कुछ चीजों के रेट ऊपर-नीचे हैं, लेकिन कोई बात नहीं खरीदारी तो करनी ही है. चंडीगढ़ में ज्यादातर सेक्टर-19 पालिका मार्केट, सेक्टर-22 शास्त्री मार्केट, सेक्टर-15 रेहड़ी मार्केट, सेक्टर-19 सदर बाजार और सेक्टर-17 में महिलाएं काफी संख्या में शॉपिंग करने पहुंच रही हैं.