Karwa Chauth 2024:आज करवा चौथ है. महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए पूरे दिन निर्जल रहती हैं. शाम को चांद की पूजा के बाद पति के हाथों से पानी पीकर व्रती महिलाएं व्रत खोलती हैं. आज हर महिला को चांद का इंतजार रहता है. निर्जल व्रत के बाद महिलाएं पूजा करके शाम को अपने घर की छत पर जाकर चांद का इंतजार करती हैं और करवाचौथ के गीत भी गुनगनाती हैं.
इन गीतों के बिना अधूरा है करवा चौथ: करवाचौथ पर हर क्षेत्र के लोग अपनी आंचलिक भाषा में गीत तो गाते ही हैं, लेकिन नई पीढ़ी की महिलाएं बॉलीवुड के गानों को गुनगुनाते हुए चांद का इंतजार करती हैं. आइए आज हम आपको बताते हैं कि बॉलीवुड के वो कौन से खास गीत हैं, जो खासकर करवाचौथ के लिए है. इनमें दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे, हम दिल दे चुके सनम, कभी खुशी कभी गम का गाना ज्यादा फेमस है. साथ ही कुछ लोग पुराने गीत भी गुनगुनाते हैं.
'कभी खुशी कभी गम' फिल्म का गीत: "कभी खुशी कभी गम" फिल्म का गीत "बोले चूड़ियां' करवा चौथ पर महिलाएं सुनती है. इस फिल्म में काजोल और करीना ने करवा चौथ का व्रत रखा था. ये गीत चांद के साथ पति के दीदार को बखूबी दर्शाता है. यही कारण है कि नई पीढ़ी को ये गीत बेहद पसंद है.
'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' फिल्म का गीत:"दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे" फिल्म का गीत "घर आजा परदेसी" भी करवा चौथ के मौके पर लोग ज्यादा सुनते हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान और काजोल का मुख्य किरदार है. दोनों की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आई है. इस फिल्म का गीत "घर आजा परदेसी" करवा चौथ के लिए एकदम फिट बैठता है.