चरखी दादरी: सुहागिनों का खास त्योहार करवा चौथ 20 अक्टूबर को है. दादरी के बाजारों में इस समय मेहंदी लगवाने के लिए दुकानों पर महिलाओं की भीड़ लगी है. इस बार सबसे अलग-अलग किस्म की मेहंदी लगवाने को लेकर सुहागिनों में उत्साह नजर आ रहा है.
कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. सुहागिनें पति की लंबी उम्र के लिए यह व्रत रखती हैं. सोलह शृंगार करके चांद को अर्ध्य देकर सुहागिनें व्रत खोलती है. इन दिनों मेहंदी लगवाने के लिए बाजारों में दुकानें सजी हुई हैं. दोपहर बाद खरीदारी के साथ देर शाम तक महिलाएं मेहंदी भी लगवा रही हैं.
चरखी दादरी के बाजार गुलजार (Etv Bharat) मेहंदी की दुकानों में बढ़ी भीड़ : करवा चौथ आते ही बाजार में तरह-तरह की आकर्षक डिजाइन की मेहंदी लगाने वाले डिजाइनर्स के व्यापार को तो मानो इस समय संजीवनी ही मिल गई हो. मेहंदी लगाने वाले दुकानदार महिलाओं को केटलॉग से डिजाइन दिखाकर मेहंदी लगवा रहे हैं. दुकानों में हर दिन लगातार भीड़ बढ़ रही है. कोई अपने पति का नाम हाथ पर पर तो कोई हाथों पर ऊपर तक मेहंदी लगवा रही हैं. शहर से लेकर देहात तक की महिलाएं मेहंदी लगवाने के लिए दुकानों पर पहुंच रही हैं.
पति की लंबी उम्र के लिए रखती है व्रत : महिलाओं ने बताया कि पुराने समय से चली आ रही परम्परा के तहत वे अपने पति की लंबी उम्र की कामना करने के लिए वे पूरे साजो श्रृंगार के साथ सुबह से रात तक बिना कुछ खाएं पिये इस व्रत को रखती हैं, और देर रात चांद निकलने के बाद ही अपने पति के हाथ से पानी पीकर व्रत को पूरा करती है.
इसे भी पढ़ें :करवा चौथ स्पेशल: क्लासी लुक के लिए क्लासी शॉपिंग जारी, सुहागिनों के लिए सजे बाजार, दुकानदारों को करोड़ों रुपये का फायदा