संभल: जिले में 46 साल बाद कार्तिकेय महादेव मंदिर के कपाट को खुलवाने के बाद अब यहां लगातार मंदिरों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है. चंदौसी में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में एक और खंडहरनुमा मंदिर मिलने का दावा किया गया है. बताया जा रहा है, यह मंदिर करीब डेढ़ सौ साल ज्यादा पुराना है. मुस्लिम आबादी से घिरा होने और मंदिर का रखरखाव नहीं होने के चलते आज इसका अस्तित्व खतरे में है.
बता दें कि संभल हिंसा के बाद सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके खग्गू सराय में प्रशासन ने 46 से बंद कार्तिकेय महादेव मंदिर के कपाट को खुलवाया था. अब चंदौसी स्थित लक्ष्मण गंज मोहल्ले में खंडहरनुमा मंदिर मिलने का दावा किया गया है. यह मंदिर डेढ़ सौ साल से अधिक पुराना बताया जा रहा है. मुस्लिम बाहुल्य इलाके में मिले मंदिर के बांके बिहारी मंदिर के नाम से होना बताया गया है.
इसे भी पढ़ें-संभल-बनारस के बाद अलीगढ़ में भी मिला प्राचीन मंदिर; मुस्लिम बाहुल्य इलाके में 49 साल से था बंद