भरतपुर: बीसीसीआई की ओर से आयोजित होने वाली टी-20 सैयद मुश्ताक अली सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए भरतपुर जिले के राइट हैंड ओपनर बैट्समैन कार्तिक शर्मा का चयन राजस्थान की सीनियर टीम में हुआ है. प्रतियोगिता 23 नवंबर से गुजरात के राजकोट में आयोजित होगी.
जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने बताया कि राजस्थान क्रिकेट संघ की सीनियर चयन समिति ने टी -20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए राजस्थान की 15 सदस्यीय टीम में भरतपुर के कार्तिक शर्मा का चयन किया है. प्रतियोगिता गुजरात के राजकोट में होगी. राजस्थान टीम का पहला मैच 23 नवंबर को बिहार राज्य से होगा.
पढ़ें: भरतपुर के कार्तिक शर्मा का कमाल, रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में जड़ा शतक
सचिव तिवारी ने बताया कि कार्तिक ने पिछले दिनों अंडर-19 राजस्थान एवं रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इसी प्रदर्शन के आधार पर कार्तिक का चयन हुआ है, जबकि कार्तिक पूर्व में अंडर-19 इंडिया चैलेंजर ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी के लिए खेल चुके हैं. साथ ही कार्तिक शर्मा भरतपुर जिले के दूसरे सबसे छोटी उम्र के खिलाड़ी हैं, जो इस मुकाम पर पहुंचे हैं. इससे पहले यह मुकाम भरतपुर के ही आकाश सिंह ने हासिल किया था.
कार्तिक शर्मा के राजस्थान की सीनियर टीम में चयन होने पर जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के कार्यालय पर मिठाई वितरित कर खुशी जताई गई. साथ ही खिलाड़ी कार्तिक के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई. इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह, उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, अजय कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव अरुण कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुनेंद्र तिवारी और क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे.