राजनांदगांव : शहर से लगे मोहारा में शिवनाथ नदी तट पर हर साल कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भव्य पुन्नी मेले का आयोजन किया जाता है. इस साल 14 नवंबर 2024 को कार्तिक पूर्णिमा है. इस अवसर पर मोहारा पुन्नी मेला का तीन दिवसीय भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है.
लगभग 100 सालों से कर रहे आयोजन : मोहारा में शिवनाथ नदी किनारे पुन्नी मेले का आयोजन लगभग 100 सालों से किया जा रहा है. यहां छत्तीसगढ़ी ही नहीं, बल्कि महाराष्ट्र समेत अन्य प्रदेशों से भी भारी संख्या में लोग पुन्नी मेला देखने पहुंचते हैं. शिवनाथ नदी के तट पर हजारों की संख्या में लोग जुटते हैं. जिसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. झूले के साथ ही विभिन्न सामग्रियों के स्टाल लगाए जा रहे हैं.
शिवनाथ तट क्षेत्रीय विकास समिति ने तीन दिवसीय पुन्नी मेले का आयोजन किया है. यह पुन्नी मेला रियासत काल से चला आ रहा है. मेले में विभिन्न आयोजन किए जाते हैं. पुन्नी मेले को देखने ग्रामीण अंचल और शहरी क्षेत्र के अलावा दूसरे जिलों व राज्यों से भी लोग आते हैं. 21 दिन पहले से मेले की तैयारी शुरू कर दी गई हैं. : डॉ डीसी जैन, अध्यक्ष, मोहारा पुन्नी मेला आयोजन समिति