छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शिवनाथ नदी किनारे मोहारा पुन्नी मेले की तैयारी शुरू, आयोजन स्थल पर तैयारियां तेज

राजनांदगांव के मोहारा में शिवनाथ नदी के तट पर हर साल की तरह इस बार भी भव्य पुन्नी मेले की तैयारी की जा रही है.

Punni Mela 2024
मोहारा पुन्नी मेला की तैयारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 11, 2024, 10:45 PM IST

राजनांदगांव : शहर से लगे मोहारा में शिवनाथ नदी तट पर हर साल कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भव्य पुन्नी मेले का आयोजन किया जाता है. इस साल 14 नवंबर 2024 को कार्तिक पूर्णिमा है. इस अवसर पर मोहारा पुन्नी मेला का तीन दिवसीय भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है.

लगभग 100 सालों से कर रहे आयोजन : मोहारा में शिवनाथ नदी किनारे पुन्नी मेले का आयोजन लगभग 100 सालों से किया जा रहा है. यहां छत्तीसगढ़ी ही नहीं, बल्कि महाराष्ट्र समेत अन्य प्रदेशों से भी भारी संख्या में लोग पुन्नी मेला देखने पहुंचते हैं. शिवनाथ नदी के तट पर हजारों की संख्या में लोग जुटते हैं. जिसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. झूले के साथ ही विभिन्न सामग्रियों के स्टाल लगाए जा रहे हैं.

मोहारा पुन्नी मेले की तैयारी शुरू (ETV Bharat)

शिवनाथ तट क्षेत्रीय विकास समिति ने तीन दिवसीय पुन्नी मेले का आयोजन किया है. यह पुन्नी मेला रियासत काल से चला आ रहा है. मेले में विभिन्न आयोजन किए जाते हैं. पुन्नी मेले को देखने ग्रामीण अंचल और शहरी क्षेत्र के अलावा दूसरे जिलों व राज्यों से भी लोग आते हैं. 21 दिन पहले से मेले की तैयारी शुरू कर दी गई हैं. : डॉ डीसी जैन, अध्यक्ष, मोहारा पुन्नी मेला आयोजन समिति

मेला स्थल लग रहे स्टाल और झूले : शिवनाथ नदी तट पर भगवान शिव के मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की जाएगी. जिसके बाद पुन्नी मेले की शुरुआत होगी. तीन दिवसीय मेले को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. मेला स्थल पर झूले और अन्य सामग्रियों के स्टाल लगाए जा रहे हैं.

तीन दिवसीय पुन्नी मेला के आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गई हैं. 14 नवंबर से मेले का आयोजन किया जाएगा. : राकेश कुमार ठाकुर, सदस्य, मोहारा पुन्नी मेला आयोजन समिति

कई राज्यों से लोग आते हैं पुन्नी मेला देखने : संस्कारधानी राजनांदगांव में होने वाला मोहारा पुन्नी मेला राजनांदगांव का सबसे बड़ा मेला है. इस पुन्नी मेले को देखने दूर दूर से लोग पहुंचते हैं, जिसमें छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा, मध्यप्रदेश सहित कई राज्य शामिल हैं.

वन रक्षकों से मारपीट युवक को पड़ा महंगा, अवैध घर को किया जमींदोज
धमतरी में साहू समाज पहुंचा एसपी ऑफिस, लगाए गंभीर आरोप
धान खरीदी की तैयारी अंतिम दौर पर, किसानों ने लिया 14 तारीख का टोकन

ABOUT THE AUTHOR

...view details