दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

करतार सिंह की विधायकी खत्म, AAP का साथ छोड़कर BJP में हुए थे शामिल - KARTAR SINGH TANWAR

Kartar Singh Tanwan News: करतार सिंह तंवर की विधायकी खत्म कर दी गई है. वो छतरपुर से विधायक थे. आम आदमी पार्टी का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे. अब उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई है.

करतार सिंह तंवर
करतार सिंह तंवर (File Photo)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 25, 2024, 8:59 AM IST

Updated : Sep 25, 2024, 10:52 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा का सत्र कल से शुरू होने जा रहा है. इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने छतरपुर से विधायक करतार सिंह तंवर की सदस्यता खत्म कर दी. दरअसल, जुलाई महीने में आम आदमी पार्टी के छतरपुर के विधायक करतार सिंह तंवर बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसलिए विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले अब विधानसभा सचिवालय की तरफ से करतार सिंह तंवर को दलबदल विरोधी कानून के तहत उनकी सदस्यता रद करने का आदेश जारी कर दिया है.

आम आदमी पार्टी से चुनाव जीतकर विधायक बने करतार सिंह तंवर से पहले पटेल नगर से निर्वाचित विधायक राजकुमार आनंद ने भी आम आदमी पार्टी का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. उनकी सदस्यता पहले ही रद कर दी की गई थी. अब विधानसभा में आम आदमी पार्टी के कुल विधायकों की संख्या 60 हो गई है. वहीं बीजेपी के भी आठ विधायकों में से अब सात विधायक विधानसभा में बचे हैं. बदरपुर से बीजेपी विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी लोकसभा चुनाव में संसद के रूप में निर्वाचित हुए. जिसके चलते बीजेपी की विधायकों की संख्या सात हो गई है.

विधानसभा सचिवालय की तरफ से आदेश जारी (आदेश की कॉपी)

दिल्ली में हैं 70 विधानसभा सीटें
70 विधानसभा सीटों वाली दिल्ली में वर्तमान में तीन सीटें खाली हो गई है. हालांकि चंद महीनों में ही विधानसभा चुनाव होने हैं इसलिए इन सीटों पर उपचुनाव नहीं कराया जाएगा. बता दें कि गुरुवार से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है. विपक्ष दिल्ली में विकास कार्य ठप होने का आरोप लगाया है.

पिछले महीने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने भी दिल्ली विधानसभा में कैग रिपोर्ट पेश नहीं करने के मुद्दे पर चिंता जताई थी. उन्होंने कहा था कि वर्षों से कैग रिपोर्ट विधानसभा पटल पर प्रस्तुत नहीं की गई है यह चिंता का विषय है. इस मुद्दे को भी विपक्ष विधानसभा में उठाने की तैयारी में है.

Last Updated : Sep 25, 2024, 10:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details