हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस अधिकारी बनने के बाद भी नहीं छोड़ा बचपन का शौक, करसोग की DSP हैं माहिर चित्रकार - फ्लूड ऐक्रेलिक पोरिंग आर्ट

Geetanjali Thakur Painting Art Exhibition: मंडी जिले के करसोग की डीएसपी गीतांजलि ठाकुर का हुनर देख हर कोई दंग रह गया है. सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी में गीतांजलि ठाकुर द्वारा बनाई गई 250 से अधिक पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगी है. गीतांजलि ने मंडला आर्ट और फ्लूड एक्रिलिक पोरिंग आर्ट में पेंटिंग की है. जिसे देखकर हर कोई उनका कायल हो गया है.

Geetanjali Thakur Painting Art Exhibition
Geetanjali Thakur Painting Art Exhibition

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 31, 2024, 11:05 AM IST

Updated : Jan 31, 2024, 12:36 PM IST

Geetanjali Thakur Painting Art Exhibition

मंडी:इंसान चाहे कितने ही उच्च पद पर आसीन क्यों न हो जाए और उसकी जिंदगी में चाहे कितनी ही व्यस्तताएं क्यों न हो जाएं, लेकिन वो अपने शौक को पूरा करने के लिए समय निकाल ही लेता है. कुछ ऐसा ही एचपीएस अधिकारी गीतांजलि ठाकुर ने किया है. शिमला निवासी, 2018 बैच की एचपीएस अधिकारी गीतांजलि ठाकुर को बचपन से ही पेंटिंग का शौक है और अपने इस शौक को पूरा करने के लिए वह अपनी व्यस्तताओं से भरे जीवन में भी कुछ समय निकाल ही लेती हैं. गीतांजलि ठाकुर मौजूदा समय मंडी जिले के करसोग में डीएसपी के पद पर तैनात हैं.

मंडला आर्ट और फ्लूड एक्रिलिक पोरिंग आर्ट

250 पेंटिंग्स की लगी प्रदर्शनी:सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी में गीतांजलि ठाकुर द्वारा बनाई गई 250 से अधिक पेंटिंग्स की जब प्रदर्शनी लगी तो इनकी इस छुपी हुई प्रतिभा का सभी को पता चल पाया. गीतांजलि मंडला आर्ट और फ्लूड एक्रिलिक पोरिंग आर्ट में पेंटिंग करती हैं. गीतांजलि ठाकुर ने बताया कि उन्हें बचपन से ही पेंटिंग का शौक है और उन्होंने इसकी बारीकियां कभी किसी से नहीं सीखी हैं. मंडला आर्ट के डिजाइन वह पिछले पांच सालों से बना रही हैं. जब कभी ज्यादा तनाव हो जाता है तो माइंड को रिलैक्स करने के लिए पेंटिंग्स कर लेती हैं. पुलिस अधिकारी होने के कारण ड्यूटी का काफी ज्यादा प्रेशर रहता है, लेकिन पेंटिंग्स के माध्यम से वह उस प्रेशर से निजात पा लेती हैं.

डीएसपी गीतांजलि ठाकुर की पेंटिंग्स की प्रदर्शनी

3 साल से हैं करसोग की डीएसपी: गीतांजली ठाकुर ने बताया कि वह इससे पहले बैंक की नौकरी भी कर चुकी हैं. पुलिस में नौकरी ज्वाइन करने के बाद गीतांजलि ठाकुर ने करसोग में पहली मर्तबा डीएसपी की कुर्सी संभाली और बीते 3 सालों से गीतांजलि करसोग में अपनी सेवाएं दे रही हैं. एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन और अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों सहित शहर के कई लोगों ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया और पेंटिंग्स की जमकर प्रशंसा की.

एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने की डीएसपी गीतांजलि ठाकुर के हुनर की तारीफ

इन पेंटिंग को देख कर ये कहना मुश्किल है कि इसे बिना किसी बारीकियां सीखे बनाया गया है. इस अवसर पर पहुंची एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने डीएसपी गीतांजलि के हुनर की जमकर तारीफ की. हिमाचल प्रदेश पुलिस में कई प्रतिभावान अधिकारी हैं. चाहे फिर बात हिमाचल पुलिस के 'द हारमनी ऑफ पाइन' ग्रुप की हो या फिर करसोग की डीएसपी गीतांजलि ठाकुर की, जहां हिमाचल पुलिस के बैंड का डंका देशभर में बजा है, वैसे ही डीएसपी गीतांजलि के आर्ट का हर कोई कायल हो गया है.

ये भी पढ़ें: Assam की संजना सूनी पड़ी दीवारों पर भर रही स्वच्छता के रंग, हिमाचल टूरिज्म के साथ करना चाहती हैं काम

Last Updated : Jan 31, 2024, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details