नालंदाःजननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती से ठीक एक दिन पहले उन्हें भारत रत्न की उपाधि देने की घोषणा की गई. इसको लेकर सभी राजनीतिक दल अपना अपना श्रेय ले रहे हैं तो दूसरी ओर जदयू, राजद और कांग्रेस का कहना है कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए मास्टर स्ट्रोक खेला है. भाजपा नेता भी इस बात से सहमत हैं कि भाजपा ने मास्टर स्ट्रोक खेला है. आरपीसी सिंह ने नालंदा में मीडिया को संबोधित करते हुए अपनी ही पार्टी के प्लान का पोल खोल दिया.
आरजेडी और कांग्रेस पर सवाल उठाएःनालंदा के अस्थावां प्रखंड अंतर्गत मुस्तफापुर में कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनायी गई. इस कार्यक्रम में भाजपा नेता आरसीपी सिंह भी शामिल हुए. कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने को लेकर मीडिया ने जब आरसीपी से पूछा कि जदयू, आरजेडी और कांग्रेस आरोप लगा रही है कि भाजपा ने भारत रत्न देकर मास्टर स्ट्रोक खेला है. इसपर आरसीपी ने सहमति दी. हालांकि उन्होंने जदयू को छोड़कर आरजेडी और कांग्रेस पर सवाल उठाए.
"मास्टर स्ट्रोक तो है ही, लेकिन जो लोग बोल रहे हैं, उनको भी तो मौका मिला है. आरजेडी और कांग्रेस पार्टी को ले लीजिए. उस समय कांग्रेस पार्टी की ही सरकार थी. जब मनमोहन सिंह 10 साल प्रधानमंत्री रहे तो आरजेडी भी सत्ता में थी. अगर उस समय सही प्रयास किया जाता. इनके जो आका है, वे अगर प्रयास किए होते तो सही बात है कि बहुत पहले कर्पूरी जी को भारत रत्न मिल जाता. It is Better Late than never. पीएम ने जो काम किया वह काफी सराहनीय है."-आरसीपी सिंह, भाजपा नेता