उज्जैन। कर्नाटक पुलिस राजगढ़ जिले के सांसी गिरोह की लोकेशन ट्रेस करते हुए उज्जैन रेलवे स्टेशन पहुंची. यहां से कर्नाटक पुलिस ने सांसी गिरोह की महिला और पुरुष को हिरासत में लेकर जीआरपी थाने पर पूछताछ की जा रही है. कर्नाटक के धारवाड़ जिले की विद्यागिरि थाने की पुलिस ने राजगढ़ से उज्जैन आए सांसी गिरोह की महिला और पुरुषों को शादी में सोने, चांदी के बैग चोरी करने के आरोप में पकड़ा है. कर्नाटक से आए पुलिसकर्मी ने बताया की कुल 3 किलो से अधिक सोने के जेवरात की चोरी का मामला है. जिसकी कीमत 3 करोड़ से अधिक है.
कर्नाटक पुलिस की गिरफ्त में एमपी का सांसी गिरोह
कर्नाटक के धारवाड़ जिले के विद्यागिरी थाना क्षेत्र में तीन से चार जगह पर शादी समारोह के दौरान एमपी राजगढ़ जिले के रहने वाले सांसी गिरोह ने चोरी की. इस दौरान सांसी गिरोह ने 3 किलो से ज्यादा सोना-चांदी के जेवरात चोरी किए. जिन्हें कर्नाटक पुलिस ने एमपी आकर उज्जैन में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों से उज्जैन रेलवे स्टेशन जीआरपी थाने में पूछताछ की जा रही है. इसके बाद कर्नाटक पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
यहां पढ़ें... |