हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अमेरिका में करनाल के युवक की गोली मारकर हत्या, परिवार में मातम का माहौल - KARNAL YOUTH MURDER IN USA

गैंगवार से बचने के लिए अमेरिका में रह रहे करनाल के एक युवक की हत्या हो गई है.

Sagar
सागर (Etv Bharat File Pic)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 30, 2024, 12:38 PM IST

करनालःहरियाणा के करनाल निवासी सागर नामक युवक की अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार सागर अपने काम से वापस अपने कमरे पर आ रहा था. इस दौरान अज्ञात हमलावरों ने पर घात लगाकर उस पर कई राउंड फायरिंग की, जिसमें उनकी मौत हो गई. सागर करनाल के अंजनथली गांव का रहने वाला था. उसके पिता की भी करीब 5 साल पहले गैंगवार में ही गोली मारकर गांव में ही हत्या कर दी गई थी. हत्या की जानकारी मिलते ही सागर के परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

सागर (Etv Bharat File Pic)

सागर के पिता की 2018 में हुई थी हत्याःआपको बता दें की गैंगस्टर कृष्ण दादूपुर और बबली सरपंच की आपसी दुश्मनी के चलते कई मौतें हो चुकी हैं. मृतक सागर के पिता बबली की हत्या 2018 में कृष्ण दादूपर के द्वारा कर दी गई थी. शराब कारोबार को लेकर कृष्ण के दोस्त की हत्या बबली के लोगों ने की थी, जिसके बाद यह विवाद शुरू हुआ था. बबली सरपंच, उसके भाई के साले पिंटू दादूपुर के बाद अब सागर की हत्या कर दी गई है.

गैंगवार से बचने के लिए अमेरिका गया था सागरःवहीं बबली गुट के द्वारा पहले नली गांव के युवक की हत्या की गई थी, जहां से यह गैंग वार शुरू हुआ था. कृष्ण दादूपुर के भी दो लोगों की हत्या बबली के ग्रुप के द्वारा की गई थी. बीते वर्ष इन्हीं दोनों ने झिझाड़ी के एक व्यक्ति की हत्या उसी के गांव में एक दुकान पर कर दी गई थी. उस समय हत्या की जिम्मेदारी सागर ने ली थी. सागर बीते कई दिनों से अमेरिका में रह रहा था. वहां पर वह ट्रक चलाने का काम करता था. गैंगवार से बचाने के लिए परिवार ने सागर को अमेरिका भेज दिया था.

सागर (Etv Bharat File Pic)


गैंगवार में जेल जा चुके हैं सागर के चाचाःसागर के चाचा नरेश भी गैंगवार में जेल गये थे. वह जेल जमानत पर आने के बाद से उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वे कहां हैं. जमानत अवधि समाप्त होने के बाद से पुलिस नरेश को खोज रही है लेकिन उनके पास भी कोई सुराग नहीं है. बता दें कि नरेश पर भी कई बार हमला हो चुका है. वहीं सागर हत्याकांड की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है.

ये भी पढ़ें

करनाल के मोनू का अमेरिका में मर्डर, डंकी रूट से पहुंचा था USA, डेड बॉडी लाने के लिए सरकार से गुहार - Karnal Youth Shot Dead in America - KARNAL YOUTH SHOT DEAD IN AMERICA

ABOUT THE AUTHOR

...view details