करनाल:हरियाणा के करनाल में पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से कई वाहन बरामद किए गए हैं. बीती शाम जिला पुलिस की क्राइम यूनिट एंटी ऑटो थेफ्ट टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मेरठ रोड करनाल से वाहन चोरी के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एक आरोपी का नाम सोनू है और दूसरे आरोपी का नाम नाजिम है, जबकि तीसरे आरोपी सुनील को कल (बुधवार) गिरफ्तार किया गया था. पुलिस पूछताछ पर आरोपियों ने दो ट्रॉली चोरी की वारदातों का खुलासा किया है.
तीन आरोपी गिरफ्तार: टीम के इंचार्ज उपनिरीक्षक रोहताश सिंह ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई दोनों ट्रालियां व वारदातों को अंजाम देने के लिए प्रयोग किया गया ट्रैक्टर भी बरामद किया गया है. इसके अलावा, उन्होंने बताया कि उनकी एक अन्य टीम द्वारा बलड़ी बाईपास के नजदीक से एक आरोपी सुनील पुत्र पालाराम वासी सुरजनगर कट्टाबाग, करनाल को गिरफ्तार किया गया. जिसके कब्जे से चोरी की हुई एक एक्टिवा और एक बाइक बरामद की गई है.