हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में 3 वाहन चोर आरोपी गिरफ्तार, कई वाहन बरामद - KARNAL VEHICLE THEFT

करनाल पुलिस ने 3 वाहन चोर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से कई वाहन भी बरामद किए हैं.

Karnal vehicle theft accused arrested
Karnal vehicle theft accused arrested (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 2, 2025, 7:47 PM IST

Updated : Jan 2, 2025, 8:11 PM IST

करनाल:हरियाणा के करनाल में पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से कई वाहन बरामद किए गए हैं. बीती शाम जिला पुलिस की क्राइम यूनिट एंटी ऑटो थेफ्ट टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मेरठ रोड करनाल से वाहन चोरी के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एक आरोपी का नाम सोनू है और दूसरे आरोपी का नाम नाजिम है, जबकि तीसरे आरोपी सुनील को कल (बुधवार) गिरफ्तार किया गया था. पुलिस पूछताछ पर आरोपियों ने दो ट्रॉली चोरी की वारदातों का खुलासा किया है.

तीन आरोपी गिरफ्तार: टीम के इंचार्ज उपनिरीक्षक रोहताश सिंह ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई दोनों ट्रालियां व वारदातों को अंजाम देने के लिए प्रयोग किया गया ट्रैक्टर भी बरामद किया गया है. इसके अलावा, उन्होंने बताया कि उनकी एक अन्य टीम द्वारा बलड़ी बाईपास के नजदीक से एक आरोपी सुनील पुत्र पालाराम वासी सुरजनगर कट्टाबाग, करनाल को गिरफ्तार किया गया. जिसके कब्जे से चोरी की हुई एक एक्टिवा और एक बाइक बरामद की गई है.

Karnal vehicle theft accused arrested (Etv Bharat)

जांच में जुटी पुलिस: रोहताश सिंह ने बताया कि ऐसी वारदातों को पिछले काफी समय से अंजाम दे रहे थे. उनके साथ और कौन-कौन लोग शामिल है, इसकी भी जांच की जाएगी. वाहन चोरी करके कहां बेचा करते थे, इसकी भी जांच की जा रही है. ताकि पूरे गिरोह का पर्दाफाश हो सके और गिरफ्तारी हो सके. उन्होंने बताया कि आज सभी तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर हिरासत में भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें:फतेहाबाद में दो युवक गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा भी बरामद

ये भी पढ़ें:प्रेम विवाह वाले जोड़ों की सुरक्षा के लिए व्यवस्था बनायेगी पुलिस, HC का हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब को निर्देश

Last Updated : Jan 2, 2025, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details