करनाल: हरियाणा के करनाल में युवक की हत्या करने का गंभीर मामला सामने आया है. करनाल के बंबरेडी गांव का रहने वाले 22 वर्षीय शुभम की डेड बॉडी गांव कतलहेड़ी के पास बने बस स्टैंड के पास से बरामद हुई है. आते-जाते लोगों की नजर जब डेड बॉडी पर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस में मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया है. पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया ताकि मौके से साक्ष्य जुटाया जा सके.
करनाल में युवक की हत्या: मृतक युवक शुभम के मामा करमजीत ने कहा "मेरा भांजा पिछले काफी समय से मेरे पास घोघड़ीपुर गांव में रह रहा था. वह गुरुवार (11 अप्रैल) सुबह अपनी मां को लेने के लिए बाइक से अपने गांव निकला था. उसके बाद शुभम की डेड बॉडी बरामद हुई. पहले शुभम का किडनैप किया गया है और उसके बाद उसकी हत्या करके उसको यहां पर फेंका गया है. मेरे गांव से उसके गांव का रास्ता करीब आधे घंटे का है, लेकिन 2 घंटे होने के बावजूद भी वह घर नहीं पहुंचा तो मैंने फोन किया लेकिन शुभम ने फोन नहीं उठाया. कई बार फोन मिलाने के बाद फोन उठाया गया तो फोन से चलने की आवाज आ रही थी और एकदम से फोन कट कर दिया गया.
मृतक शुभम के मामा का आरोप: शुभम के मामा ने लड़की के परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. शुभम के मामा ने कहा है "शुभम का गांव की ही एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की के परिजनों ने कुछ समय पहले शुभम की पिटाई की थी. इसके बाद गांव में पंचायत भी हुई थी. लड़की के परिजनों ने उसकी जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके चलते वह उसके मामा के पास रह रहा था. 3 दिन पहले भी लड़की के परिजनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. अब यह हादसा हो गया है."