करनाल:हरियाणा के करनाल में सेक्टर-3 की एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण है कि ऊंची-ऊंची लपटें और काले धुएं का गुब्बार दूर-दूर तक देखा गया. आग के विकराल रूप को देखते हुए दो जिलों से दमकल की करीब 24 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. आग बुझाने का प्रयास तेजी से चल रहा है. पानीपत जिले से भी दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच रही है. आसपास के इलाकों को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सुबह करीब 11.15 बजे आग लगी थी और आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया.
फैक्ट्री में केमिकल ड्रम ब्लास्ट:आग लगने के कुछ देर बाद फैक्ट्री में रखे केमिकल के ड्रम फटने शुरू हो गए. जिससे बहुत तेज धमाकों की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दे रही थी. धमाकों के कारण आसपास मकान और दुकानों में कंपन महसूस हुआ. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगते ही फैक्ट्री से काला धुआं निकलने लगा और कुछ ही मिनट में आग की लपटें आसमान छूने लगी. मजदूर और कर्मचारी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि किसी को कुछ समझने का मौका तक नहीं मिला.