हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डिपो होल्डर्स से मंथली वसूलते थे खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी, ACB ने कसा शिकंजा, रिश्वत लेते तीन रंगे हाथ गिरफ्तार - KARNAL BRIBERY CASE

करनाल में एसीबी की टीम ने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी और दो कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

Karnal bribery case
Karnal bribery case (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 2, 2025, 5:09 PM IST

Updated : Jan 3, 2025, 1:21 PM IST

करनाल:हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी और दो कर्मचारियों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. खाद्य आपूर्ति विभाग के सहायक राजेंद्र सिंह, निरीक्षक नीरज वाधवा और सेवादार (सेवानिवृत्त) रामचंद्र को रिश्वत लेने के आरोप में एसीबी ने गिरफ्तार किया है. डिपो होल्डरों का आरोप है कि ये तीनों उनसे मासिक तौर पर रिश्वत वसूल रहे थे. रामचंद्र को एसीबी ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. बाकि दो की संलिप्तता पाई गई है.

खाद्य आपूर्ति विभाग के तीन कर्मचारी गिरफ्तार: शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी पत्नी के नाम गांव खराजपुर तथा भाई के नाम पर कस्बा कुंजपुरा में राशन डिपो है. खंड कुंजपुरा में 31 अलग-अलग गांवों के अलग-अलग व्यक्तियों के पास राशन वितरण करने के डिपो हैं. ये सभी डिपो खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, खंड कुंजपुरा, करनाल में कार्यरत निरीक्षक नीरज वाधवा के अधीन आते हैं. नीरज रामचंद्र के जरिए डिपो होल्डर से मंथली लेता था.

डिपो होल्डर्स से मंथली वसूलते थे खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी- शिकायतकर्ता (ETV Bharat)

डिपो होल्डर से लेते थे मंथली: शिकायतकर्ता ने बताया डिपो होल्डरों को सरकार की तरफ से 200 रुपये प्रति क्विंटल राशन के हिसाब से कमीशन मिलता है. निरीक्षक नीरज वाधवा डिपो होल्डरों से सरकार की तरफ से आई राशि में से 3 प्रतिशत से 5 प्रतिशत कमीशन और इसके अलावा डिपो होल्डरों से 20 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से रिश्वत लेता है. रिश्वत की ये राशि रामचंद्र सेवादार (सेवानिवृत्त) द्वारा डिपो होल्डरों से एकत्रित की जाती है.

ऐसे होता था रिश्वत की राशि का बंटवारा: शिकायतकर्ता ने बताया कि रामचंद्र सभी डिपो होल्डरों से कमीशन राशि एकत्रित करके निरीक्षक नीरज विधवा को देता है. कुछ रिश्वत का हिस्सा अपने पास रखता है. आरोप है कि निरीक्षक नीरज वधवा अपने विभाग के उच्च अधिकारियों को भी मंथली के तौर पर रिश्वत राशि देता है. बताया गया कि सरकार से सभी 31 डिपो होल्डरों का राशन वितरण करने का कमीशन 23,29,178 रुपये आया हुआ था. ये राशि निरीक्षक नीरज वाधवा उच्च अधिकारियों द्वारा डिपो होल्डरों के बैंक खाते में जारी की जा चुकी थी.

ऐसे बनाया गिरफ्तारी का प्लान: शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी रामचंद्र उसकी पत्नी तथा भाई से भी 20 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से 15000 रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है. इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने तथ्यों की जांच पड़ताल की और आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई. आरोपी रामचंद्र शिकायतकर्ता की पत्नी और भाई से मंथली के तौर पर 15000 रुपये की रिश्वत लेने के लिए गया था. जहां एसीबी की टीम ने उसे 15000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. एसीबी की टीम ने रामचंद्र के पास से अलग-अलग डिपो होल्डरों से प्राप्त 67,000 रुपये की रिश्वत की राशि भी बरामद की है.

आरोपी सेवादार को कुंजपुरा स्थित विभाग के कार्यालय से 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. आरोपी से डिपो होल्डरों से प्राप्त 67 हजार रुपये की रिश्वत की राशि बरामद की गई है. शिकायतकर्ता ने जो तथ्य व सबूत टीम को दिए हैं. उसमें सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी राजेंद्र सिंह, खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक नीरज वधवा की संलिप्तता भी सामने आई है. तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. टीम ने मौके से प्रिंटर व अन्य सामान भी बरामद किया है- प्रवीण कुमारी, विजिलेंस इंस्पेक्टर करनाल

ये भी पढ़ें:हरियाणा के 4 दोस्तों की हरिद्वार में मौत, खड़े ट्रक में घुसी थी तेज रफ्तार कार

ये भी पढ़ें:यमुनानगर के खेड़ी लक्खा सिंह गोलीकांड में पुलिस पर कार्रवाई, पुलिस चौकी टर्मिनेट

Last Updated : Jan 3, 2025, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details